उत्तर प्रदेश के उपचुनाव को लेकर दिल्ली में रविवार को एक बैठक होगी. इस बैठक में यूपी बीजेपी के तमाम बड़े चेहरे मौजूद रहे हैं. बैठक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा ली जाएगी. सीएम योगी आदित्यनाथ और यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी बैठक में मौजूद रहेंगे. दोनों नेता रविवार को ही दिल्ली आएंगे.
उत्तर प्रदेश में उपचुनाव को लेकर अब हलचल तेज हो गई है. समाजवादी पार्टी ने पहले ही दस में से छह सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. वहीं अब बारी बीजेपी की है. बीजेपी के ओर से हर सीट पर तीन-तीन नामों को तय किया गया है. इन नामों की लिस्ट अब लखनऊ से दिल्ली पहुंच चुकी है और सूत्रों की माने तो अब पार्टी आगे की रणनीति पर विचार करने लगी है.
ये नेता बैठक में होंगे शामिल
इसी क्रम में रविवार को दिल्ली में बीजेपी की बैठक होगी. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यह बैठक बुलाई है. इस बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे. यह बैठक रविवार की शाम को होगी. बैठक में दोनों डिप्टी सीएम यानी केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक को भी बुलाया गया है.
इसके अलावा यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल बैठक भी बैठक में हिस्सा लेंगे. इनमें से ज्यादातर नेता रविवार को ही दिल्ली पहुंचेंगे. सूत्रों की माने तो बीजेपी जल्द ही अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है. पार्टी की इस बैठक में उम्मीदवारों के नाम तय होने की संभावना है.
बता दें कि बीते लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में बीजेपी की हार के बाद कई सवाल उठे थे. लेकिन अब उपचुनाव से पहले पार्टी फिर एक्टिव नजर आ रही है. हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों ने पार्टी के अंदर नई जान फूंक दी है. ऐसे में अब यूपी उपचुनाव बीजेपी के लिए काफी अहम होने जा रहा है.