हमीरपुर :– बीते शनिवार रात हुई दर्दनाक घटना में पटाखे फोड़ते समय आठ साल के बच्चे की मौत हो गई ,जिसमें त्यौहार मातम में बदल गया।
घटना जलालपुर थाना क्षेत्र के बसरिया गाँव की है ,जहाँ कस्बा बिवाँर ,पठकाना मुहल्ला निवासी यज्ञदीप पाठक उर्फ गोलू (8)पुत्र मनोज अपने ननिहाल बसरिया गाँव गया हुआ था।बच्चा वहीं अन्य बच्चों के साथ पटाखे फोड़ रहा था।परिजनों द्वारा बताया गया कि खेल-खेल में बच्चों ने स्टील के गिलास के नीचे पटाखा रखकर फोड़ा जिससे गिलास फट गया और उसके दो टुकड़े गोलू के पेट में घुस गए जिससे उसकी आँतें फट गई।गाँव मे कोई चिकित्सा व्यवस्था न होने की वजह से परिजन बच्चे को आनन-फानन में बिवाँर लाए और एक प्राइवेट क्लीनिक में दिखाया लेकिन डॉक्टर ने उसे तुरन्त बड़े अस्पताल ले जाने को कहा।परिजन बच्चे को जिला अस्पताल हमीरपुर लाए लेकिन डॉक्टर उसका उपचार शुरू करते उसके पहले ही उसकी मौत हो गई।मुहल्ले वालों का कहना है कि बच्चा बहुत ही सरल और होनहार था लेकिन जरा सी लापरवाही में उसकी जान चली गई।वहीं त्यौहार के दिन घटी इस दर्दनाक घटना से परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है और उनका त्यौहार मातम में बदल गया।परिजनों ने नदी में प्रवाह कर बच्चे का अंतिम संस्कार किया।