हमीरपुर :– डेंगू का प्रकोप जनपद में थमने का नाम नहीं ले रहा है।जनपद के कई गांवों में डेंगू के मरीज पाए गए हैं।बीते दिनों कस्बा बिवाँर के पठकाना मुहल्ला निवासी ईशान जोशी (9)पुत्र प्रकाश की डेंगू से मौत हो गई थी ,वहीं अब कस्बा के बँधी मुहल्ला में डेंगू का एक नया मामला सामने आया है।
अब बँधी मुहल्ला निवासी पिंटू यादव (26)पुत्र जयकरन यादव को डेंगू होने की पुष्टि हुई है।जयकरन यादव ने बताया कि उनके पुत्र को बीते तीन दिनों से तेज बुखार आ रहा था जिसके उपचार के लिए वह कस्बा के ही डॉक्टर की सलाह से एंटीबायोटिक और पैरासिटामोल लेता रहा ,लेकिन जब बुखार कंट्रोल नहीं हुआ तो डॉक्टर ने उसे सीबीसी जाँच करवाने की सलाह दी ,जिसमें उसकी प्लेटलेट्स मात्र 28 हजार निकलीं और डेंगू की भी पुष्टि हुई।बताया डॉक्टर ने उसे तुरंत अच्छे अस्पताल ले जाने की सलाह दी।बताया कि अब वह कानपुर के एक अस्पताल में भर्ती है और स्वस्थ्य है।बताते चलें कि बीते एक साल के भीतर कस्बा में डेंगू से तीन मौतें हो चुकीं हैं।बीते साल 2023 माह सितंबर में कस्बा के उदयभान नगर निवासिनी रश्मि मलिक वर्मा (पंचायत मित्र)और दो सप्ताह के भीतर ही इसी मुहल्ले की एक अन्य लड़की रामाशीष वर्मा की पुत्री भी डेंगू से मार चुकी है ,वहीं बीते दो अक्टूबर को पठकाना का ईशान जोशी भी डेंगू से अपनी जान गँवा चुका है।वहीं सुमेरपुर विकास खण्ड का बंडा निवासी पीआरडी जवान राजेश तिवारी भी डेंगू की चपेट में आने के बाद जिला अस्पताल में उपचार करा रहा है।रविवार को हुई उसकी जांच रिपोर्ट डेंगू की पॉजिटिव आई जिसके बाद परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए।बड़े भाई पंकज तिवारी ने बताया कि उसका छोटा भाई बिवार थाना में ड्यूटी करता रहा है, बुखार आने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया तो जांच के बाद उसकी रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आई है, ग्राम बंडा में डेंगू से प्रभावित मरीज पाए जाने पर वहां के लोगों में हड़कंप मच गया है, लोगो ने वहां पर साफ सफाई के साथ कीटनाशक दवा का छिड़काव कराए जाने की मांग की है।मौत की घटनाओं के बाद स्वास्थ्य विभाग संक्रमित घरों और मुहल्लों में जाकर छिड़काव तो कर देता है और पोस्टर भी चिपका दिए जाते हैं ,लेकिन इसका कोई स्थायी हल ढूंढ पाने में अभी भी असमर्थ दिख रहा है ,जिसका व्यापक असर दिखाई दे।