बिवाँर(हमीरपुर)– थाना क्षेत्र के बण्डा गाँव निवासी जितेन्द्र सिंह (52)पुत्र स्व०वीरेंद्र सिंह को बीते शनिवार की सुबह मवईजार गाँव में जगत नरायण तिवारी के पशु बाड़ा के पास सूखे कुएँ से बाहर निकाला गया।वह कुएँ में कैसे गिरा यह जानकारी अभी तक नहीं हो सकी है ,लेकिन बताया गया कि वह अधेड़ व्यक्ति बीते 10 अक्टूबर को अपने गांव से बाजार करने मवईजार आया था और फिर घर नहीं लौटा ,जो दो दिनों से कुएँ के अंदर ही पड़ा हुआ था। जब वह घर वापस
नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी खोज शुरू की लेकिन कही पता नहीं चल सका ,वहीं जब दशहरा की सुबह कुँए से आवाज सुनाई दीं तो लोगों ने झांककर देखा जहाँ उसे लगभग अचेत अवस्था में पड़ा पाया।लोगों ने इसकी जानकारी फायर बिग्रेड को दी जिसकी सहायता से उसे बाहर निकाला गया।अचेत अवस्था में उसे एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया ,जिसका उपचार चल रहा है।
कुंए से निकालने के बाद भी वह बोल नहीं पा रहा था इसलिए वह बता नहीं सका कि वह कैसे गिरा या किसी ने गिरा दिया था।थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि मवईजार निवासी सेवानिवृत्त पुलिस कर्मचारी के पुराने कुएँ में अधेड़ गिर गया था ,जिसमें बहुत ही मामूली पानी था।बताया कि सम्भवतः वह नशे की हालत में गिरा था ,कहा अभी कुछ बता नहीं पाया है ,होश में आने का इंतज़ार है उसके बाद ही उसके द्वारा जानकारी देने के अनुसार कार्यवाही की जा सकेगी।