शशि भूषण दूबे कंचनीय/रोमेश रंजन दूबे
मिर्जापुर 15 अक्टूबर। मध्य प्रदेश हनुमना-मध्य प्रदेश के नवीन जिले मऊगंज के मिर्जापुर जिले से लगी सीमा पर स्थित हनुमान के श्री रामानुज आयुर्वेदिक औषधालय द्वारा हर वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्वास दमा अस्थमा इस्नोफीलिया तथा पुरानी खांसी की वह चमत्कारिक दवा जिसके एक ही खुराक दवा सेवन और परहेज मात्र से उपरोक्त बीमारियां भगवत कृपा से दूर हो जाती है जिसे लेने देश के अनेक प्रांतो से प्रतिवर्ष भारी मात्रा में लोग हनुमना पहुंचते हैं इस वर्ष भी 16 अक्टूबर24 शरद पूर्णिमा के अवसर पर निशुल्क वितरित की जाएगी। उपरोक्त जानकारी देते हुए व्यवस्थापक संपत दास वैद्य ने बताया कि यह दवा विंध्य में जनसंघ के संस्थापक तथा लोकतंत्र सेनानी प्रख्यात नाड़ी विशेषज्ञ वरिष्ठ भाजपा नेता सरयू प्रसाद वैद्य को उनके सदगुरुदेव श्री श्रीमदजगद्गुरु रामानुज संप्रदायाचार्य अनंत श्री विभूषित पूज्यपद बैकुंठवासी स्वामी माधवाचार्य जी महाराज ने पीड़ित मानवता की सेवार्थ प्रसाद स्वरूप उन्हें दिया था जिसे वे अनवरत 7 दशक से निशुल्क वितरित करते चले आ रहे हैं जिसे प्राप्त करने के लिए देश के अनेक प्रांतो से प्रतिवर्ष हजारों रोगी हनुमना की पवित्र धरती पर पहुंचकर उपरोक्त दवा प्राप्त कर स्वांस दमा अस्थमा इस्नोफीलिया एवं पुरानी खांसी जैसी भयंकर बीमारी से छुटकारा प्राप्त करते हैं। इसके अतिरिक्त प्रख्यात नाड़ी विशेषज्ञ 92वर्षीय सरयू प्रसाद वैद्य लकवा पोलियो साइटिका गठियावात मिर्गी बांझपन, पथरी को शीघ्र गला कर गिरा देने आदि जैसी कठिन व असाध्य रोगो की चिकित्सा में पूर्ण सिद्ध है जिन्होंने हजारों हजार निराशापूर्ण रोगियों के जीवन में अपनी चिकित्सा के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ देकर नया जीवन प्रदान कर यह सिद्ध कर दिया है कि “आयुर्वेद ही जगत में एक ऐसी चिकित्सा पद्धति है जो रुग्ण मानव शरीर के रोगों को समूल नष्ट कर पुनः स्वास्थ्य संजीव शरीर प्रदान करती है क्योंकि रोग पाचन क्रिया आयुर्वेद में ही है विश्व के अन्य चिकित्सा पद्धति में नहीं। आटा स्वास्थ्य दमा अस्थमा इस्नोफिलिया व पुरानी खांसीके रोगियों से 16 अक्टूबर24 को शाम तक श्री रामानुज आयुर्वेदिक औषधालय हनुमना पहुंच कर अपना पंजीयन अवश्य कर लेने की अपील की गई है जिससे सभी को समुचित दवा उपलब्ध कराई जा सके