न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम भारत दौरे पर है. भारत-न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु टेस्ट सीरीज का पहला मैच आयोजित होगा. लेकिन मैच में बारिश की वजह से देरी हो रही है. न्यूजीलैंड को इस मैच से पहले करारा झटका लगा है. टीम के दिग्गज खिलाड़ी केन विलियमसन इस मैच में नहीं खेलेंगी. विलियमसन चोटिल हैं. उनकी जगह विल यंग को मौका दिया गया है. यंग को प्लेइंग इलेवन में भी जगह मिल सकती है. विलियमसन अनुभवी खिलाड़ी हैं. उनके पास भारत में खेलने का काफी अनुभव है.
विलियमसन श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. वे इसके बाद रिहैब में थे. उम्मीद थी कि वे जल्दी ही कमबैक कर लेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. हालांकि इसके बावजूद न्यूजीलैंड ने विलियमसन का नाम टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल किया है. उनका नाम दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए दिया गया है. लेकिन फिलहाल उनकी वापसी को लेकर आधिकारिक अपडेट नहीं मिल सका है.
दमदार रहा है विलियमसन का टेस्ट रिकॉर्ड –
विलियमसन अनुभवी खिलाड़ी हैं. उनका अब तक टेस्ट रिकॉर्ड शानदार रहा है. विलियमसन ने 102 टेस्ट मैचों में 8881 रन बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान 32 शतक और 35 अर्धशतक लगाए हैं. विलियमसन का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर 251 रन रहा है. दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने बॉलिंग में भी कमाल दिखाया है. विलियमसन ने अभी तक 67 टेस्ट पारियों में गेंदबाजी की है. इस दौरान 30 विकेट लिए हैं.
ये है भारत-न्यूजीलैंड का पूरा शेड्यूल –
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इसका पहला मैच बेंगलुरु में 16 अक्टूबर से खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट 24 अक्टूबर से पुणे में खेला जाएगा. वहीं सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 1 नवंबर से मुंबई में खेला जाएगा.