हमीरपुर :– कुरारा कृषि विज्ञान केंद्र में मुख्य विकाश अधिकारी की अध्यक्षता में किसान समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमे तीन शिकायते आयी, कृषि वैज्ञानिकों ने किसानो को तकनीकी खेती करने के बारे में जागरूक किया.
स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्र में बुधवार को मुख्य विकाश अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला की अध्यक्षता में किसान समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमे किसान मुलायम ने कुशमरा में खाद न मिलने की शिकायत की, केशव मिश्र ने फ़सल बीमा क्लेम कराने की शिकायत की, बलराम दादी ने मुस्करा में मुगफली क्रय केंद्र खुलवाने की मांग की, मौके पर सभी शिकायतों का निस्तारण किया गया, कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को बताया कि मटर के साथ गेहूं मिलकर बोये जिससे मटर नीचे नहीं गिरेगा और मटर के ऊपर रहेगा और फ़सल अच्छी होगी और किसी भी समस्या के लिए कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिको का सहयोग लें दल्हन व तिलहन की बुवाई करने से पहले बीज का शोधन करें जिससे कीटों से बचाव हो सके और पैदावारी अच्छी हो सके केवीके में गेहूं करन वंदना मटर आदि प्रजाति का बीज उपलब्ध है जिसका किसान लाभ ले और अच्छी उपज ले, किसान समाधान दिवस में केवीके अध्यक्ष डॉक्टर राजीव कुमार सिंह, हरी शंकर भार्गव, डॉक्टर शालिनी सिंह, मृत्युजय सिंह, मनीष कुमार, इन्द्रेशु कुमार गौतम, राजेंद्र बाबू, अजित कुमार, ब्रजेन्द्र सिंह, सत्यपाल, डॉक्टर एन के यादव, डॉक्टर एन के पाण्डेय , डॉक्टर प्रशांत कुमार, रोहित सिंह किसान संतराम सरसई, अनिल कुमार परसी डेरा, सिद्ध गोपाल कुशमरा आदी मौजूद रहे.