अखिलेश सिंह
हरदोई। रफी अहमद किदवई इंटर कॉलेज में “अलंकार प्रोजेक्ट” के अंतर्गत निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। इस परियोजना के तहत कॉलेज के दूसरे तल का निर्माण कराया जा रहा है, जिससे विद्यालय में सुविधाओं का विस्तार होगा। कॉलेज के प्रबंधक, सुयश वाजपेयी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजन कर इस निर्माण कार्य की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट छात्रों के शैक्षणिक विकास और बेहतर सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए शुरू किया गया है, जिससे भविष्य में छात्रों को उन्नत शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक के प्रतिनिधि के रूप में राजकीय इंटर कॉलेज, हरदोई के प्रधानाचार्य श्याम नारायण यादव उपस्थित रहे, जिन्होंने कॉलेज की प्रगति और शिक्षा के स्तर की सराहना की। साथ ही, लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता प्रदीप कुमार ने निर्माण कार्य की देखरेख करने का आश्वासन दिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित कुमार वर्मा ने बताया कि इस निर्माण के बाद छात्रों को और बेहतर शैक्षणिक माहौल मिलेगा। उन्होंने कहा कि विद्यालय में बढ़ती छात्रों की संख्या और उनकी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए यह निर्माण अत्यंत महत्वपूर्ण है।
इस कार्यक्रम में शिक्षकगण ज्ञानेन्द्र कुमार जयंत, देशदीपक शुक्ल, संतोष शर्मा, ऋषभराज अक्रवंशी, दीपक दुबे, अलखराम वर्मा आदि उपस्थित रहे और उन्होंने इस पहल की सराहना की।