एओएस की सेज़कॉन 2024 आगरा में कल से…
आगरा आर्थोपेडिक सोसाइटी द्वारा उत्तर प्रदेश ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के तत्वावधान में सेंट्रल ज़ोन, जो कि इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन का एक हिस्सा है, के 3 दिवसीय वार्षिक सम्मलेन सेज़कॉन 2024 का आयोजन होटल क्लार्क्स शीराज़ में 17 अक्टूबर से होने जा रहा है. यह सम्मेलन 19 अक्टूबर तक चलेगा।
सेंट्रल ज़ोन के अंतर्गत छह प्रदेश आते हैं, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखण्ड, मध्य प्रदेश, राजस्थान एवं उत्तर प्रदेश। इस सिम्पोजियम में हड्डी की व्याधियों, रीढ़ की हड्डी, कन्धा कमर, घुटना, इत्यादि इत्यादि के आधुनिक उपचार सम्बन्धी व्याख्यान, आपसी विचार विमर्श, प्रस्तुतीकरण एवं वक्तव्यों द्वारा इलाज की विभिन्न तकनीकों के सम्बन्ध एवं उनके प्रत्यारोपण से सम्बंधित मरीज़ों के विषय एवं रख रखाव के ऊपर चर्चा की जायेगी, जिसमें देश के विभिन्न प्रांतों से विशेषज्ञ, विशेषतः जो कि इस विधा के ख्यातिप्राप्त शल्यक हैं, वे अपने अनुभव एवं सुझावों से चिकित्सकीय व्याख्यान व प्रस्तुतीकरण द्वारा नयी तकनीकों एवं संसाधनों के बारे में मरीज़ों के हित लाभ के ऊपर चर्चा करेंगे I
सम्मलेन के आयोजन अध्यक्ष डॉ अरुण कपूर, आयोजन सचिव डॉ अतुल कुलश्रेष्ठ, संचालक डॉ संजय धवन ने सम्मलेन के बारे में कुछ मुख्य जानकारियां भी उपलब्ध करायीं।