ललितपुर। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में ग्राम बानपुर तहसील महरौनी के उन कृषकों की सुनवाई की गई, जो चकबन्दी आयुक्त लखनऊ के समक्ष इस आशय के साथ पहुंचे थे कि हमारे चकों में सुधार किया जाये। इसी क्रम में चकबन्दी आयुक्त से मिले निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा ग्राम बानपुर के कृषकों की चकबन्दी से सम्बन्धित समस्याओं को सुना गया। सुनवाई कराने हेतु हरीराम, भैयनलाल, प्रानसिंह, अमित रजक, हरिप्रसाद आदि कृषक उपस्थित हुए। जिलाधिकारी द्वारा उक्त कृषकों की सुनवाई एवं अभिलेखों के परीक्षण उपरान्त इस आशय के निर्देश बन्दोवस्त अधिकारी चकबन्दी को दिये कि पैमाइश सम्बन्धी समस्याओं का निस्तारण तत्काल स्थल पर किया जाये और जो प्रकरण न्यायिक प्रक्रिया से सम्बन्धित हैं उन्हें विधिक प्रक्रिया के अन्तर्गत सुनवाई करते हुये गुण दोष के आधार पर निस्तारण किया जाए और ग्राम के अन्य कृषकों की सुनवाई हेतु ग्राम में चकबन्दी चौपाल का आयोजन किया जाये। इस क्रम में एडीएम (वि./रा.)/उप संचालक चकबन्दी के द्वारा निरन्तर ग्राम में चकबन्दी चौपाल का आयोजन साप्ताहिक रूप से करके कृषकों को उनके चकों की पैमाइश सम्बन्धी अन्य समस्याओं की सुनवाई की जा रही है। जिलाधिकारी के समक्ष सुनवाई के समय कृषकों द्वारा यह बताया गया कि हमारे चकों की पैमाइश हो चुकी है लेकिन सम्बन्धित कृषकों द्वारा कब्जा नहीं दिया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गए कि बाधा डालने वाले कृषकों का सहयोग नहीं मिलता है तो पुलिस बल के साथ कब्जा परिवर्तन पूर्ण कराया जाये। आप किसी प्रकार की चिन्ता न करें। कब्जा परिवर्तन की कार्यवाही शत प्रतिशत पूर्ण की जायेगी। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि जिन चकबन्दी कर्मियों के द्वारा ग्राम की पैमाइश दौरान अपने दायित्वों का निर्वहन भली भांति नहीं किया है उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने में कोई देरी नहीं होगी। उक्त के सम्बन्ध में बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी को निर्देशित किया गया कि पैमाइश कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कर लिया जाए, जिससे सभी कृषक आगामी फसल समय से बो सकें। लापरवाह कार्मिकों के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।