दो थाने के बीच की घटना लेकर परिजन परेशान थानेदार लगवा रहे चक्कर
बघौली/हरदोई। बघौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत निवासी गांव गंगूपुरवा मजरा पिपोना थाना बघौली अविनाशी पुत्र राजेंद्र प्रसाद ने थाने में दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है की 15 अक्टूबर दिन मंगलवार समय करीब 2 बजे दिन में मेरे रिश्तेदार सुधीर पुत्र मन्नीलाल पासी निवासी ग्राम गंगूपुरवा मजरा पिपोना थाना बघौली ई-रिक्शा चलाने के लिए बघौली चौराहा गया था जिसे दो अज्ञात व्यक्तियों ने सुधीर को ई-रिक्शा सहित बुक करके ले गए देर रात जब सुधीर घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिता हुई और 16 अक्टूबर को सुबह परिजनों ने ढूंढना चालू किया तो पता चला कटिघरा गांव थाना सुरसा के पास बेहोशी की हालत में पड़ा था।उसको अज्ञातों ने नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोशी की हालत में डाल दिया था। उसके पास से नगद चार हजार रुपए और ई- रिक्शा लेकर फरार हो गए।बुधवार की सुबह जब राहगीरों ने देखा तो एम्बुलेंस से ट्रॉमा सेंटर हरदोई को भेजवा दिया जिसका इलाज चल रहा है।ये सुनकर घर वाले भी अस्पताल पहुंच गए है।और बुधवार सुबह परिजनों ने सुरसा थाना पहुंचकर प्रार्थना पत्र दिया जिसे सुरसा थाना प्रभारी ने बघौली थाने की घटना को कहकर उल्टे पांव भगा दिया वहां से लौटकर बघौली थाना आकर प्रार्थना पत्र दिया बघौली थाना प्रभारी ने परिजनों को चार घंटे थाने पर बैठाए रहे और उल्टा पाठ पढ़ाते रहे जिसके बाद प्रार्थना पत्र लिया इस बात से परिजन बहुत परेशान है।