सालों से नहीं हुई पानी टँकी की सफाई-ग्रामीण
हमीरपुर ब्यूरो :–
जनपद में मुस्करा विकास खण्ड के उमरी गाँव में जलसंस्थान द्वारा होने वाली पेयजल की सप्लाई से गाँव के वसीरुद्दीन के घर लगी पानी टोंटी से गुरुवार सुबह अचानक डेढ़ फुट लम्बा ,पतला सा साँप निकाला ,जिसे देख घर के लोग इधर-उधर भागने लगे।बाल्टी के पानी मे तैरते साँप को देखने के लिए मुहल्ले के लोग भी इकट्ठे हो गए।वसीरुद्दीन और मौजूद अन्य ग्रामीणों ने बताया कि पानी की सप्लाई में कीड़े-मकोड़े निकला आम बात हो गई है।लोगों का कहना है कि पानी की टँकी सालों से साफ नहीं की गई है ,बस दिखावा के लिए पानी की टँकी पर सिर्फ सफाई की तारीख लिख दी जाती है।बताया कि उनके पानी में आज तक कभी भी क्लोरीन की महक नहीं आई है ,जिससे पता चल सके कि पानी मे कीटाणु नाशक डाला गया है।ग्रामीणों के अनुसार एक तो पानी की सप्लाई बहुत कम मिलती है और कई मुहल्लों जैसे दलित बस्ती में तो सालों से पानी नहीं पहुँचा है।लोग निचले क्षेत्रों से पानी भरकर ले जाते हैं।लोगों ने बताया कि पानी की टँकी में लगे पाइप भी जर्जर होकर जगह-जगह से कट चुके हैं जिनसे हमेशा पानी बहता रहता है , वहीं पानी सप्लाई छोड़ने के लिए बनाए गए डिस्चार्ज चैंबरों में हरे रंग का गन्दा पानी भरा हुआ है जिसमें कीड़ों के लार्वा भी साफ देखे जा सकते हैं ,और उन्हीं चैंबरों में लगे वाल्व खोकर पानी सप्लाई दी जाती है ,जिसमें भरा गन्दा पानी और कीड़ों के लार्वा भी पानी मे सप्लाई हो जाते हैं।गाँव के वसीरुद्दीन ,शिवकुमार आचार्य ,पप्पू आदि तमाम लोगों ने बताया कि पानी अक्सर गन्दा और कीड़े आदि निकलते रहते हैं ,जिसकी शिकायत भी विभागीय कर्मचारियों-अधिकारियों से की गई लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है।ग्रामीणों ने बताया कि इसी गन्दे पानी की वजह से लोग बीमार भी होते हैं।वहीं जल संस्थान के जेई विश्लेन्द्रनाथ से इस सम्बंध में बात की तो उनका कहना था कि पानी सप्लाई सम्बन्धी जो भी समस्या होती है वे उसके तत्काल निस्तारण का प्रयास करते हैं लेकिन ग्रामीणों को इसकी सूचना देने चाहिए ,कहा आज की समस्या के सम्बंध में वे अभी किसी को भेजकर निस्तारित करवाएँगे ,कहा हो सकता है कहीं लीकेज हो उसी से पाइपलाइन में गंदगी जाती हो।