हमीरपुर ब्यूरो :– सरीला कस्बे के राजकीय इण्टर कॉलेज में समग्र शिक्षा के अंतर्गत स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी व कैरियर मेला आयोजन किया गया।
बृहस्पतिवार के दिन कस्बे के जीआईसी के प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार के निर्देशन में समग्र शिक्षा के अंतर्गत विद्यालय स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन सत्यवंत विश्वकर्मा नोडल शिक्षक द्वारा कराया गया तथा कैरियर गाइडेंस मेला का आयोजन राजू नोडल शिक्षक द्वारा किया गया।विज्ञान प्रदर्शनी में खुशबू ने अन्ना पशुओं से फसल के बचाओ हेतु अलार्म वेरिकेटिंग के मॉडल में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा पुष्पेंद्र ने सोलर पंप से सिंचाई का मॉडल, मधु ने सोलर सिटी का मॉडल, अभिषेक ने वाटर फिल्ट्रेशन के मॉडल में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रिंशी ने स्ट्रीट लाइट से संबंधित मॉडल प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सीएचसी सरीला के चिकित्सा अधिकारी डॉ ऐके देवल का बैज लगाकर स्वागत राजेंद्र गुप्ता एसआरजी गणित द्वारा किया गया। डॉ देवल ने कैरियर से संबंधित छात्र छात्राओं को बताया कि इंजीनियरिंग, मेडिकल, फोटोग्राफी, मीडिया और तमाम तरह के क्षेत्रों में अपने रुचि के अनुसार कैरियर चुन सकते हैं। सीएचसी सरीला के अजीत अहमद द्वारा भी छात्र छात्राओं का कैरियर से संबंधित मार्गदर्शन किया गया।कैरियर गाइडेंस के अंतर्गत छात्र छात्राओं द्वारा बनाए चार्ट,पोस्टर, पंख डायरी के साथ विभिन्न प्रकार के हस्तकला के गुलदस्ते, चित्रकारी का भी प्रदर्शन किया ।
इस मौके पर जयकुमार गृह परीक्षा प्रभारी,सहायक अध्यापक परमात्मादीन व समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
कार्यक्रम के अंत में सत्यवंत विश्वकर्मा द्वारा आभार व्यक्त किया गया।