हमीरपुर ब्यूरो :– सुमेरपुर विकासखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत इंगोहटा स्थित रेलवे स्टेशन के नवनिर्मित कक्ष के निर्माण कार्य की पोल उस समय खुल गई जब दो माह के भीतर उसकी फर्श जगह जगह से धंस चुकी है। जिसे देखकर स्पष्ट हो जाता है कि कार्यदायी संस्था के ठेकेदारों द्वारा किस कदर निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग कर लीपापोती की गई है। गौरतलब है कि तकरीबन 2 माह पूर्व इस लाइन के दोहरीकरण कार्य के दौरान उक्त रेलवे स्टेशन में नए भवन का निर्माण करवाया गया था, लेकिन नवनिर्मित कक्ष के निर्माण कार्य में जमकर धांधली होने से वहां के ग्रामीण नाखुश हैं। वहां के ग्रामीण समाजसेवी सौरभ निगम, संदीप पाण्डेय, सोहन श्रीवास, विवेक परिहार, अरविंद विश्वकर्मा आदि ने बताया कि एक अर्से के बाद तो इस स्टेशन के कायाकल्प का समय आया था, लेकिन उसमें भी कार्यदाई संस्था के ठेकेदारों द्वारा स्टेशन कक्ष के निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग कर जमकर धांधली की गई है, जिसके फलस्वरूप उसकी फर्श अंदर बाहर से धंस गई है, कक्ष की दीवारों में बड़ी बड़ी दरारें नजर आ रही हैं।जिसका हाल भविष्य में क्या होगा इसका कुछ पता नहीं। ग्रामीणों ने कार्यदाई संस्था के अधिकारियों व ठेकेदारों से दीवार और फर्श की मरम्मत कराए जाने की मांग की है।