प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां चोरी के शक में एक 35 साल के शख्स को ट्रैक्टर में बांधकर लाठी डंडे से पीटकर मौत के घाट उतार दिया। इस दौरान मृतक का पिता भी सामने था। घटना से हड़कंप मच गया। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
संसू, लेड़ियारी (प्रयागराज)। किहुनी कला गड़री गांव में मंगलवार रात एक दुस्साहसिक घटना हुई। यहां 35 वर्षीय अजय कोल को कुछ लोगों ने ट्रैक्टर में धोती तथा रस्सी से बांधकर बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। पिता मुरली कोल के सामने बेटे की हत्या से गांव में सनसनी फैल गई।
पीड़ित परिवार ने विरोध किया तो हमलावरों ने उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी। गुस्साई भीड़ ने आरोपित वकील आदिवासी को किसी तरह पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। खीरी पुलिस ने अजय के भाई अभयराज की तहरीर पर मुकदमा कायम करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी की।
खीरी क्षेत्र के किहुनी कला गड़री गांव में अजय कोल अपनी पत्नी सुंदरी देवी व बच्चों राजा, साजन, काजल, सोहन के साथ रहता था। साथ में पिता मुरली, मां चंद्रवती तथा भाई समेत अन्य लोग भी रहते हैं। आरोप है कि पिछले साल वकील आदिवासी का सबमर्सिबल चोरी हो गया था। तब चोरी का शक अजय कोल पर जताया गया था।
इसी बात को लेकर मंगलवार सुबह दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हुआ। शिकायत मिलने पर पुलिस गांव पहुंची और दोनों पक्षों को समझाकर शांत करा दिया। रात को वकील की झोपड़ी में आग लग गई, जिसे बुझाने के लिए तमाम लोग चले गए। इसी बीच मौका पाकर अजय को पकड़ लिया और फिर ट्रैक्टर में बांधने के बाद पीट-पीटकर मार डाला।
चीख-पुकार सुन पिता समेत परिवार के कई सदस्य मदद के लिए पहुंचे तो उन पर भी पथराव करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। भीड़ ने किसी तरह अभियुक्त वकील को पकड़ा तो ट्रैक्टर में बंधे अजय को खोलकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इससे परिवार में मातम छा गया। थानाध्यक्ष खीरी आशीष सिंह का कहना है कि भाई की तहरीर पर मुकदमा लिखकर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।