नेशनल हाईवे के किनारे चकमाली गांव में स्थित बरमबाबा देवस्थान में श्रीमद्भागवत सप्ताह का आयोजन किया गया है। यह कथा 17अक्टूबर से 23अक्टूबर पर्यन्त चलेगी। इस कथा के मुख्य यजमान *विरक्त श्री राम औतार जी है एवं कथा व्यास चित्रकूट निवासी आचार्य श्री गणेश जी महाराज हैं, तथा संगीत श्री अजय जी व उनकी टीम का है।
इस उपलक्ष्य में आज दिनांक 17/10/2024 को
श्रीमद्भागवत कथा की शुभारंभ हेतु भगवान गणेश जी के नेतृत्व में बरमबाबा चकमाली से मां पयस्विनी पुलघाट तक शोभायात्रा निकाली गई,जो वहां से पुनः बरमबाबा देवस्थान में आकर सम्पन्न हुई। कलश स्थापना के पश्चात अपराह्न 2 बजे से प्रभु नाम संकीर्तन के साथ संगीतमय कथा प्रारम्भ हुई। इस अवसर पर शहर मुहल्ले के गणमान्य लोग मातृशक्तियां, बालक बालिकाएं साथ में बड़े हर्षोल्लास से नृत्यगान करते हुए शोभायात्रा में शामिल रहे और भागवत महापुराण के महात्म्य को श्रवण किया । कथा के आयोजक श्री प्रकाश चन्द्र केसरवानी जी ,तथा कथा का प्रबंधन विश्व हिन्दू परिषद की *मातृशक्ति संयोजिका श्रीमती संजुला पाण्डेय जी से किया जा रहा है।
अस्तु सभी धर्मानुरागी कथा प्रेमियों से निवेदन है कि अपराह्न 2:30 बजे से सायं 5:00 बजे तक ससमय उपस्थिति होकर कथा श्रवण कर जीवन धन्य बनाएं।
प्रेम से बोलिए… जय श्री कृष्ण