आगरा में करवाचौथ पर्व को लेकर महिलाओं ने खरीदारी शुरू कर दी है. बाजार में नई डिजाइन की साड़ियां और लहंगे आए हैं तो वहीं आकर्षक और बेहतरीन डिजाइन की ज्वैलरी मन मोह रही हैं. सुहागिनों को करवाचौथ का बेसब्री से इंतजार रहता है. बाजार में साड़ी, लहंगा, चूड़ी, साजो सामान के साथ ज्वैलरी की जमकर खरीदारी होती है. इस बार 20 अक्टूबर को करवाचौथ है. इस पर्व को लेकर बाजार सज गए हैं. दुकानों पर महिलाओं की भीड़ उमड़ने लगी है.
साड़ियों में महिलाओं को शुद्ध रेशम की साड़ी और लहंगा खूब पसंद आ रहा है. सिल्क की साड़ी 1500 से लेकर 50 हजार रुपये तक बिक रही है. वहीं लहंगा तीन हजार से एक लाख रुपये तक की रेंज में उलपब्ध हैं. इसके अलावा वेलवेट चोली, बार्बी अनारकली सूट को भी पसंद किया जा रहा है.
करवाचौथ को लेकर साड़ी लहंगा के साथ ही चूड़ियों की भी बिक्री बढ़ गई है. बजाार में इस बार रजवाड़ा चूड़ा, लाल महरूम स्टोन वाली चूड़ी, पोलकी चूड़ा, कांच के कंगन नई—नई डिजाइनों व रेंज में उपलब्ध हैं.