शशि भूषण दूबे कंचनीय/रोमेश रंजन दूबे
लखनऊ कानपुर 19 अक्टूबर महाप्रबंधक/उत्तर मध्य रेलवे, उपेन्द्र चंद्र जोशी ने प्रयागराज मण्डल के टूंडला – कानपुर खण्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक, महोदय द्वारा टूंडला – कानपुर खण्ड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया गया। ज्ञात हो कि विंडो-ट्रेलिंग निरीक्षण भारतीय रेल में एक विशेष निरीक्षण है, जिसमें चलती ट्रेन से निरीक्षण कार की पिछली खिड़की से ट्रैक और उसके आसपास के प्रतिष्ठानों जैसे सिग्नल, ओएचई, प्लेटफॉर्म आदि का निरीक्षण किया जाता है। निरीक्षण के दौरान, मार्ग में पड़ने वाले स्टेशनों की सफाई, यात्री सुविधाएं और समग्र स्थिति, विशेष रूप से प्वाइंट और क्रॉसिंग पर ट्रेन की सवारी की गुणवत्ता, ट्रैक ज्योमेट्री इंडेक्स (टीजीआई) में सुधार, ओएचई स्थिति, समपार फाटकों की स्थिति, सिग्नल दृश्यता, सिग्नल बाक्स की स्थिति, जैसे महत्वपूर्ण पैरामीटर आदि महाप्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे द्वारा देखे गए।
इसी क्रम में महाप्रबंधक महोदय ने कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के रीडिवेलपमेंट कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। इस अवसर पर मुख्य इंजीनियर/निर्माण अजय कुमार सिंह ने महाप्रबंधक महोदय को चल रहे कार्य की वर्तमान प्रगति से अवगत कराया। महाप्रबंधक महोदय ने कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया और सभी संबंधित अधिकारियों को कार्य को निर्धारित समय के अंतर्गत पूरा करने और गुणवत्ता मानकों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के बढ़ते हुए क्रम में महाप्रबंधक महोदय ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चयनित टूंडला , फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, इटावा, पनकी धाम और गोविंदपुरी स्टेशनों और कानपुर सेंट्रल स्टेशन के री डेवलपमेंट कार्य का गहनता से निरीक्षण किया। महाप्रबंधक महोदय ने विकास कार्यों का जायजा लेने के बाद सम्बंधित अधिकारीयों को समय से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए । महाप्रबंधक महोदय ने कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए और कार्य मानक के अनुसार किये जाए।
इस निरीक्षण में मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज मंडल हिमांशु बडोनी, मुख्य इंजीनियर/निर्माण अजय कुमार सिंह, अपर मण्डल रेल प्रबंधक नवीन प्रकाश, उप मुख्य यातायात प्रबंधक कानपुर आशुतोष सिंह सहित प्रयागराज मंडल के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे
इस आशय की जानकारी उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के जन संपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने पत्रकारों को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है।