*ग्राम पंचायत रगौली का विकास कार्य कागजों तक सीमित ग्रामीणों ने जांच की मांग उठाई चित्रकूट*
*चित्रकूट से संजय मिश्रा चर्चा आज की*
केंद्र व राज्य सरकार की लाख कोशिशों और अरबों – खरबों रुपए प्रति वर्ष स्वच्छता अभियान पर बजट आवंटन करने के उपरांत भी ग्रामीण क्षेत्रों की जमीनी सच्चाई देख कर आप भी होंगे हैरान। जनाब जरा संभल कर चलना यह जंगल का रास्ता नहीं यह ग्राम पंचायत रगौली गांव के मुख्य रास्ते हैं जहां ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत से लेकर जिलाधिकारी तक गुहार लगा चुके लेकिन प्रधान व सचिव की कुंभकर्णीं नींद खुलने का नाम नहीं लेती ।जनपद चित्रकूट के मुख्यालय से महज 08 किमी दूरी पर कर्वी ब्लाक अन्तर्गत ग्राम पंचायत रगौली में सरकार द्वारा संचालित स्वच्छता अभियान के तहत ग्रामीणों ने लगाया प्रधान, वा सचिव पर गंभीर आरोप
ग्राम पंचायत रगौली के
ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि हमारे ग्राम पंचायत रगोली में सिर्फ कागजों में ही हो रहा विकास कार्य जमीनी सच्चाई यह है कि हमारे ग्राम में नाली वा खड़ंजा ना बनने के कारण आने जाने में ग्रामीणों व छात्रों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है जो कि यह रास्ता बीच गांव से होकर सती माता के स्थान वा श्मशान के लिए जाता है ग्रामीणों ने बताया कि हम लोगों ने प्रधान लवकुश वर्मा वा सचिव रामकुमार प्रजापति, से कई निवेदन किया की यहां से छोटे छोटे बच्चे विद्यालय नही जा पाते हैं ,और सती माता के स्थान , वा श्मशान जाने के लिए मात्र एक यही रास्ता है जिससे ग्रामीणों को हर समय बिषैले कीड़े मकोड़ों का भय बना रहता है गांव में सफ़ाई कर्मी की नियुक्ति तो है लेकिन सफाई कर्मी सफाई करने कभी नही आते, यहां सिर्फ कागजों में हो रहा रहा है स्वच्छता अभियान , ग्रामीणों ने मीडिया के माध्यम से शासन प्रशासन से मांग करते हुए कहा है कि रगौली ग्राम पंचायत की उच्च स्तरीय जॉच कराईं जाए तो चौंकाने वाले परिणाम सामने आएंगे और ग्रामीणों की समस्याओं का निदान भी गुणवत्ता पूर्ण किया जाएगा।