शशि भूषण दूबे कंचनीय/रोमेश रंजन दूबे
मिर्जापुर जनपद अंतर्गत लालगंज के बापू उपरौध इंटर कॉलेज के सामने कालेज ग्राउंड पर खेल कूद प्रतियोगिता का भव्य समापन किया गया।
समापन अवसर पर रज्जू भैया राज्य विश्वविद्यालय के कुल सचिव एवं प्रयागराज के अपर आयुक्त पुष्पराज सिंह ने कहा शिक्षा के साथ-साथ मानसिक व शारीरिक विकास के लिए खेल में प्रतिभाग भी बहुत जरूरी है। इसलिए प्रत्येक छात्र को पढ़ाई के साथ साथ खेलों में भी बढ़़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए ताकि वो अपनी प्रतिभा दिखा सके।वह रविवार को लालगंज के बापू उपरौध इंटर कालेज के मिलिट्री ग्राउंड पर 68वीं जनपदीय माध्यमिक विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के समापन अवसर पर प्रतिभागी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत करने के बाद संबोधित कर रहे थे।उन्होने कहा खिलाड़ि़यों को सरकार द्वारा पूरा सम्मान दिया जा रहा है। बात चाहे नौकरी कि हो या फिर आर्थिक मदद की। उन्होने कहा शिक्षा के क्षेत्र में पहले की अपेक्षा काफी सुधार हुआ है। माध्यमिक विद्यालयों में खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए माध्यमिक शिक्षा का जिलास्तर पर प्रयास सराहनीय है उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रत्येक छात्र छात्रा का बेहतर प्रदर्शन रहा और अनुशासित होकर खेल को खेल की भावना से खेलकर अपनी योग्यता का भरपूर प्रदर्शन किया। उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किया। संचालन कमल नयन दुबे ने किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डा धर्मजीत सिंह, बापू उपरौध इण्टर मीडिएट कालेज लालगंज के मातृसंस्था के सभापति शशि भूषण दुबे, जिला पंचायत सदस्य ई कृष्ण गोपाल चौधरी अजीत सिंह, अरविंद कुमार, लाल बहादुर सिंह, डॉक्टर एसपी पटेल, वरुण शुक्ला, रोमेश रंजन दुबे, बच्चू प्रसाद पाल आदि सहित भारी संख्या में विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य गण, अध्यापक गण, प्रतिभागी छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
इसके पहले बापू उपरौध इंटर कालेज के कालेज ग्राउंड में शुक्रवार से तीन दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार दीक्षित ने मशाल जलाकर और गुब्बारे उड़ाकर प्रतियोगिता की शुरुआत की। पहले दिन खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया। वही आदर्श भारतीय बालिका इंटर कॉलेज, शिवलोक श्रीनेत बालिका इंटर कॉलेज, बापू उपरौध इंटरमीडिएट कॉलेज और बरौंधा राजकीय इंटर कॉलेज के छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी खिलाड़ियों को आपसी एकता और भाईचारे के साथ खेलने का संदेश दिया और कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं भविष्य के प्रदेश और देश के प्रतिनिधियों को तैयार करती हैं। जिला पंचायत सदस्य ई कृष्ण गोपाल चौधरी ने ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह की प्रतियोगिताओं के महत्व पर जोर दिया। स्वागत करते हुए प्रधानाचार्य डॉक्टर धर्मजीत सिंह ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास होता है और खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि शारीरिक रूप से स्वस्थ होने पर वे खेल के साथ जीवन के अन्य क्षेत्रों में भी सफलता प्राप्त कर सकते हैं। शिव प्रताप सिंह इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अरविंद कुमार ने आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम का संचालन कुलदीप शुक्ला ने किया।मंच पर इंटर कॉलेज की छात्रा पूनम पटेल को सीएसआईआर परीक्षा में सफलता प्राप्त करने पर जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सम्मानित किया गया।प्रतियोगिता में जूनियर बालक वर्ग में 1500 मीटर की दौड़ में नीरज यादव (मॉडर्न इंटर कॉलेज, रुदौली) ने पहले स्थान पर रहते हुए प्रतियोगिता में अपनी पहचान बनाई। वहीं, जूनियर बालिका वर्ग में साक्षी यादव (मुराहु सिंह इंटर कॉलेज, मनऊर) ने अपनी काबिलियत का लोहा मनवाते हुए पहले स्थान पर कब्जा किया।3000 मीटर बालक और बालिका वर्ग में भी प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया। नीरज यादव ने बालक वर्ग में और साक्षी यादव ने बालिका वर्ग में पहले स्थान पर रहकर प्रतियोगिता को यादगार बना दिया।लंबी कूद में भी छात्रों ने उम्दा प्रदर्शन किया। जितेंद्र कुमार (जय हिंद इंटर कॉलेज, अहरौरा) ने पहले स्थान पर रहते हुए अपने विद्यालय का नाम रोशन किया।
प्रतियोगिता के समापन पर सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया और प्रतिभागियों की प्रशंसा की गई। यह प्रतियोगिता छात्रों की प्रतिभा को उजागर करने और खेलों के प्रति उनकी रुचि को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
प्रतियोगिता में सब जुनियर वर्ग में 600 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग में आस्था मौर्या (जमालपुर) ने प्रथम ,सेजल तिवारी (पुरुषोत्तमपुर) द्वितीय एवं रिया (नगरपालिका इंटर कॉलेज) तृतीय स्थान पर रहीं। बालक वर्ग में चंदन यादव (रुदौली) ने प्रथम, सागर (धुरिया) द्वितीय एवं सचिन निषाद (विंध्य विद्यापीठ) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बापू उपरौध इंटर कालेज के नेतृत्व में आयोजित जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में 800 मीटर दौड़ में जय हिंद इंटर कॉलेज के विनय कुमार प्रथम, मॉडल इंटर कॉलेज रुदौली के नीरज यादव द्वितीय, मिश्रीलाल इंटर कॉलेज मवैया के विकास और रवि चौहान तृतीय रहे। 3000 मीटर दौड़ में मॉडल इंटर कॉलेज रुदौली के नीरज यादव प्रथम, छत्रपति शिवाजी इंटर कॉलेज, खजुरौल के मोनू द्वितीय और जनता इंटर कॉलेज बरगवा के रवि चौहान तृतीय रहे।
बालिका वर्ग में 800 मीटर दौड़ में मुराहू सिंह इंटर कॉलेज मनउर की साक्षी यादव प्रथम, मॉडल इंटर कॉलेज रुदौली की छोटी यादव द्वितीय, जय हिंद इंटर कॉलेज अहरौरा की निशा साहनी तृतीय रहीं। 3000 मीटर में मनउर के मुराहू सिंह बालिका वर्ग में भी साक्षी यादव प्रथम,राजगढ़ किसान इंटर कॉलेज की शालिनी यादव द्वितीय और जमालपुर श्रीमती देवकली इंटर कॉलेज की पिंकी तृतीय स्थान प्राप्त किया।
लंबी कूद बालिका जूनियर वर्ग में जमालपुर श्रीमती देवकली इंटरमीडिएट कॉलेज की स्नेहा सिंह प्रथम , जमालपुर इंटर कॉलेज की रोशनी यादव द्वितीय, कंपोजिट स्कूल, श्रुतिहार की प्रतीक्षा तृतीय रही।
800 मीटर सीनियर बालक वर्ग में अहरौरा जय हिंद इंटर कॉलेज के धनेश पाल प्रथम, रूदौली मॉडल इंटर कॉलेज के दीपक राय द्वितीय, जय हिंद इंटर कॉलेज के अरविंद यादव तृतीय रहे।
3000 मीटर बालक सीनियर वर्ग में जय हिंद विद्या मंदिर के अरविंद यादव प्रथम , रूदौली मॉडल इंटर कॉलेज के दीपक राय द्वितीय, मनउर के मुराहू सिंह इंटर कॉलेज के प्रतीक को तृतीय स्थान मिला।
लंबी कूद बालिका सीनियर वर्ग में देवकली इंटर कॉलेज जमालपुर की अंकिता यादव प्रथम, गरिमा पटेल द्वितीय, बाबा सिद्धनाथ इंटर कॉलेज जौगढ़ की अनीशा पटेल तृतीय रहीं।3000 मीटर सीनियर बालिका वर्ग में जनता इंटर कॉलेज, बरगवा की खुशी यादव प्रथम, देवकली इंटर कॉलेज जमालपुर की आशिया द्वितीय, चौधरी राम हरख सिंह इंटर कॉलेज बरगड़ा की महिमा सिंह तृतीय। 800 मीटर सीनियर बालिका वर्ग में खुशी यादव प्रथम, देवकली इंटर कॉलेज जमालपुर की आशिया और प्रीति यादव ने क्रमशः द्वितीय और तृतीय रही।इस प्रतियोगिता में कुल छह जोन के माध्यमिक विद्यालयों के पांच दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। बता दें की इसके पहले माध्यमिक विद्यालयीय क्षेत्रीय टूर्नामेंट में विजेता बने प्रतिभागी इस जिला रैली में अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर खेल आयोजन की व्यवस्था में बापू उपरौध इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर धर्मजीत सिंह, अरविंद कुमार, कमल नयन दुबे, अनंत राम शुक्ला, धीरेंद्र त्रिपाठी, जगदीश सिंह, लाल बहादुर सिंह, डा सत्यप्रकाश, राजेंद्र यादव, जेपी उपाध्याय, सुबाष पांडेय जगदीश सिंह, एकता सिंह, साधना त्रिपाठी, सविता कुमारी, शैलेंद्र कुमार, निशांत, सतीश सिंह, महेंद्र प्रताप, गंगा राम मौर्य, गौरीशंकर यादव, जितेंद्र, मनोज, राजेश और राजीव रंजन दुबे की महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं।