।। इस जग में रहकर जो राम नाम ना जान सका।व्यर्थ गया उस प्राणी का जीवन जो राम को ना पहचान सका ।।
प्रयागराज। प्रभू श्रीराम ही इस जगत के पालनकर्ता एवं सृजनहार हैं यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने अपने प्रियजनों के बीच में रामजानकी मन्दिर सहसों बाजार प्रयागराज में कही।स्पष्ट कराते चले कि जिला मंत्री किसी विशेष कार्य से सहसों प्रयागराज आए हुए थे।जब उन्हें पता चला कि सहसों बाजार में भव्य रामजानकी मन्दिर है तो जिला मंत्री प्रभू श्रीराम एवं माता जानकी के दर्शन हेतु उतावले हो उठे क्योंकि जिला मंत्री सत्य एवं न्याय पथगामी हैं एवं ईश्वर के महान भक्तों में से एक हैं।जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रभू श्रीराम ही इस जगत के पालनकर्ता एवं सृजनहार हैं क्योंकि जिस राम नाम के लिखे पत्थर भी पानी पर तैर गए तो उस प्रभू श्रीराम की महिमा का वास्तव में संसार के किसी प्राणी में इतनी सामर्थ्य कहा जो उनके गुणगान का पूर्णतः व्याख्यान कर सके।जिला मंत्री ने यह भी कहा कि मनुष्य रुप में प्रभू श्रीराम ने अवतार लेकर हम मानवों को यह शिक्षा दी कि मनुष्य का वास्तविक क्या कर्तव्य है और कैसे मनुष्य का जीवन सफल हो सकता है।उन मार्गों पर स्वयं चलकर हम मनुष्यों को मानव कर्तव्य का वास्तविक ज्ञान दिया।इसी लिए वे मर्यादा पुरुषोत्तम कहे गए।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि इस संसार में रहकर जो राम नाम ना जान सका,व्यर्थ गया उस प्राणी का जीवन जो राम को ना पहचान सका।जिला मंत्री द्वारा प्रभू श्रीराम पर एक स्वरचित श्लोक का वर्णन किया गया कि रामहि जगताधाराम रामहि विश्वाधाराम रामहि जगतामूलम।रामहि रावणमर्दनम रामहि पारब्रह्म रामहि मर्यादापुरषोत्तम।।रामहि धर्मम् रामहि सत्यम् सर्वत्र रामहि रामम्।चेत साम् त्वं वंदे रामहि रामहि रामम्।।इस धार्मिक दर्शन एवं आध्यात्मिक वार्ता के दौरान जिला मंत्री के साथ वरिष्ठ समाजसेवी एवं भूतपूर्व मण्डल अध्यक्ष भाजपा पं० रुप नारायण मिश्रा,वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला,शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय, शिक्षाविद जोखू लाल पटेल एवं राजकुमार सहित आस पास बहुत से लोग मौजूद रहे।