*जनपद में डीएपी खाद हेतु किसानों को करनी पड़ती है भारी मशक्कत चित्रकूट*
*चित्रकूट से संजय मिश्रा की रिपोर्ट*
जनपद चित्रकूट के किसानों को डीएपी खाद के लिए करनी पड़ती है भारी मशक्कत। आपको अवगत कराते चले कि जनपद चित्रकूट के पांचो ब्लाकों में सरकारी सोसायटी में किसानों की अपार भीड़ सुबह से ही लगी रहती है। और इतना ही नहीं कई किसान तो दिनभर भूखे-प्यासे रहकर लाईन में लगकर अपने नम्बर की प्रतीक्षा शाम तक करते रहते हैं और शाम पांच बजे के बाद नंबर न आने पर बैरंग घर वापस लौट जाते हैं। बड़ा सवाल यह है कि सरकार चाहे किसी भी पार्टी की हो किसानों के खाद – बीज की समस्या ज्यों कि त्यों बनी हुई हैं। केवल चुनाव समय में पार्टी व प्रत्याशी वोट लेने के लिए किसानों के शुभ चिंतक बनते हैं। और चुनाव बाद किसानों की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। जिससे जनपद चित्रकूट के किसान शासन प्रशासन की कार्यशैली से क्षुब्ध हो कर जनपद के जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों को कोसते रहते हैं।