ब्यूरो चीफ महोबा।
महोबा। प्रत्येक वर्ष की भाँति आज दिनांक- 21 अक्टूबर 2024 को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पलाश बंसल, पुलिस अधीक्षक, जनपद महोबा द्वारा पुलिस लाइन में प्रतीकात्मक शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर कर्तव्यपथ पर अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले शहीद पुलिस कर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी तथा सुसज्जित गार्द द्वारा शोक सलामी दी गयी, इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 एवं पुलिस महानिदेशक, उ०प्र०, लखनऊ के संदेश से सभी को अवगत कराते हुए विगत एक वर्ष में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए शहीद हुए पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को याद करते हुए उनकी शौर्य गाथा बताई गई व वीर जवानों की स्मृति में 02 मिनट का मौन धारण शोक संवेदना व्यक्त की गयी।
– इस दौरान वन्दना सिंह- अपर पुलिस अधीक्षक, दीपक दुबे- क्षेत्राधिकारी नगर, हर्षिता गंगवार- क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़, रविकान्त गौंड- क्षेत्राधिकारी चरखारी, शिवकुमार- प्रतिसार निरीक्षक, अरविन्द सिंह गौर- पीआरओ सहित जनपदीय पुलिस के समस्त थाना प्रभारी, समस्त शाखा प्रभारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
– पुलिस स्मृति दिवसः-
21 अक्टूबर 1959 का दिन था, लद्दाख के हॉट-स्प्रिंग के पास केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की पेट्रोलिंग पार्टी के तीन ऑफिसर्स को भारत-तिब्बत बॉर्डर पर चीनी सैनिकों ने अपनी हिरासत में ले लिया, अगले दिन जब उनकी तलाश में सीआरपीएफ की टीमें गई तो उन पर पहले से घात लगाकर बैठे चीनी सैनिकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी । सीआरपीएफ के जवानों ने भी उस हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया लेकिन उस अचानक हुए हमले में सीआरपीएफ के 10 जवान शहीद हो गए तथा सात अन्य जवान घायल हो गए, उसी दिन से उन 10 वीर सीआरपीएफ जवानों की शहादत को याद करते हुए प्रत्येक वर्ष संपूर्ण भारतवर्ष में 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है।