ग्रामीणों ने धान के खेत में देखने पर दी थी सूचना*
कछौना(हरदोई)। कछौना रेंज के गौसगंज सेक्शन अंतर्गत दलेलनगर गांव के पास धान के खेत में एक रसेल वाइपर सर्प देखा गया जिससे ग्रामीणों में हलचल मच गई। तत्काल सूचना वन रेंज कछौना को दी गई, वन विभाग की टीम तथा सर्प मित्र अभिषेक कश्यप व उनके सहयोगियों ने भारी मशक्कत के बाद सर्प को रेस्क्यू किया।
ज्ञातव्य है कि रसेल वाइपर अत्यधिक जहरीला सर्प माना जाता है जो अजगर की तरह दिखता है। अजगर के शरीर पर जिस प्रकार आकृति बनी होती है, वैसे ही रसेल वाइपर के शरीर पर भी अंडाकार संरचना बनी होती है तथा प्रेशर कुकर की सीटी जैसी आवाज़ निकालता है। इस सर्प के डसने से महज कुछ ही घंटे में मौत हो जाती है यदि समय पर ईलाज न करवाया जाए। रेस्क्यू किया गया सर्प 6 फिट लंबा था तथा काफी भारी था।