बच्चे और रिक्शा चालक हुए घायल
हमीरपुर ब्यूरो :–
सोमवार सुबह लगभग आठ बजे जनपद के बिवाँर थाना क्षेत्र में स्कूली बच्चों को स्कूल ले जा रहे ई रिक्शा और वैन को झाड़ू लादे हुए लोडर नं0 UP91T9470 ने एसएच 42 पर अभिनवप्रज्ञा महाविद्यालय के सामने टक्कर मार दी जिससे रिक्शा पलट गया और वैन का विंडस्क्रीन टूट गया।रिक्शा में सवार तीन बच्चे विपिन पुत्र करन सिंह उम्र लगभग 13 वर्ष कक्षा 8 का छात्र ,गोविन्द सिंह पुत्र बलराम सिंह उम्र 14 वर्ष कक्षा 8 का छात्र ,रुही सिंह पुत्री अजयप्रताप सिंह उम्र 09 वर्ष कक्षा 4 की छात्रा और रिक्शा चालक छोटेलाल कुशवाहा पुत्र शिवनारायण कुशवाहा को चोटें आ गईं।सभी घायल निवादा गाँव के बताए गए।जिनमें रिक्शा चालक के हाँथ में फ्रैक्चर होने की आशंका और छात्र विपिन को ज्यादा चोट होने के कारण जिला अस्पताल हमीरपुर इलाज के लिये भेजा गया जबकि छात्र गोविन्द सिंह और रुही सिंह को मामूली चोट होने के कारण परिजन घर ले गये।घटना स्थल पहुँचे एसआई राजेश पाण्डेय ने बताया कि
लोडर हमीरपुर की ओर से झाड़ू लादकर मुस्करा जा रहा था उसके ड्राइवर इम्तियाज अली पुत्र मुमताज निवासी पलरा सुमेरपुर ने बताया कि उसे झपकी आ गई थी इसलिए लोडर अनियंत्रित हो गया था।बताया लोडर सुमेरपुर का है जिसे थाना परिसर में खड़ा कर लिया गया है।थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया परिजनों की ओर से तहरीर मिलने के बाद कार्यवाही की जाएगी।