हमीरपुर ब्यूरो :–
कस्बा बिवाँर में लगातार डेंगू के मरीज निकल रहे हैं , लेकिन स्वास्थ्य विभाग इसका कोई पुख्ता इंतजाम नही कर पा रहा है।लगभग पन्द्रह दिनों के भीतर तीन को डेंगू हो चुका है।बीते तीन अक्टूबर को कस्बा के पठकाना मुहल्ल्ला निवासी ईशान जोशी की डेंगू हो जाने की वजह से झाँसी में मौत हो गई थी ,वहीं बीते तेरह अक्टूबर को बँधी मुहल्ला के पिंटू यादव को डेंगू हो जाने का मामला प्रकाश में आया था और अब बाजार मुहल्ला व बड़ी देवी मंदिर के बीच बसी कुशवाहा बस्ती निवासी संजय कुशवाहा पुत्र मातादीन को डेंगू हो गया है ,जो बीते तीन दिनों से कानपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती है।ग्रामीणों का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग कोई केस निकलने पर सिर्फ खानापूर्ति करता है ,बताया सालों बीत गए पूरे कस्बे में कीटनाश दवाओं का छिड़काव नहीं हुआ है।कहना है कि जिस घर में डेंगू निकलता है ,उसी घर में और आसपास छिड़काव कर दिया जाता है।बतादें कि बीते साल कस्बा के उदयभान नगर मुहल्ला की दो लड़कियाँ डेंगू से अपनी जान गवां चुकी हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि पूरा कस्बा गन्दगी से पटा पड़ा है ,नालियाँ जाम हैं ,इन्हीं नालियों में जमा पानी के अंदर डेंगू के मच्छर पैदा होते हैं।ग्रामीणों का कहना है कि कई बार सक्षम अधिकारियों से शिकायत भी की गई है लेकिन किसी के कान में जूं तक नहीं रेंगती।
इस बाबत जब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ एसके सिंह से बात की तो उनका कहना था कि उपलब्ध संसाधनों के अनुरूप पूरे प्रयास किये जाते हैं ,कहा प्रभावित मुहल्ले में टीम भेजकर छिड़काव ,जाँच व दवाएँ वितरित की जाएंगी।वहीं सफाई के मामले में ग्रामप्रधान प्रतिनिधि भरत कुमार से बात की तो उनका कहना था ,कि कस्बा में क्रमवार सफाई कराई जाती है ,लेकिन लोग अपनी कोई जिम्मेदारी नहीं समझते ,वे जानबूझकर नालियों में ही गंदगी ,गोबर और प्लास्टिक पन्नियाँ भर देते हैं।