हमीरपुर ब्यूरो :–
इस समय रबी की बुआई के लिए किसानों के खाद की बहुत आवश्यता है ,जिसको लेकर जगह-जगह किसानों की सहकारी समितियों में नोकझोंक हो रही है।वहीं सोमवार की शाम जनपद के कस्बा बिवाँर में भी रूरीपारा ,भुजपुर और बाँधुर गाँवों की संयुक्त सहकारी समिति शाखा में किसानों ने खाद को लेकर जमकर हँगामा किया ,बात छीनाझपटी तक आ गई ,लेकिन कुछ किसानों ने मामले को शांत किया।किसानों ने आरोप लगाया कि समिति के प्रभारी सचिव रामफल यादव अपने कुछ चहेतों को भरपूर खाद दे देते हैं ,जिससे अन्य लोगों को खाद की किल्लत से जूझना पड़ता है।सचिव रामफल से इस बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि समिति में मात्र पाँच सौ बोरी खाद थी ,सुबह के समय जो लोग जल्दी आ गए थे उनको माँग के मुताबिक खाद भर दी गई थी ,लेकिन शाम होते -होते ज्यादा किसान आ गए।बताया सभी को समान रूप से खाद देने का आश्वासन दिया गया था और वह खुद मुस्करा सहकारी बैंक विभागीय काम से चले गए ,लेकिन कुछ किसान ज्यादा खाद लेने की जिद पर अकाउंटेंट झंडूलाल से उलझ गए।बताया शाम को सभी किसानों समझाकर उनकी जरूरत भर खाद दे दी गई।