हमीरपुर ब्यूरो :–
जिला मुख्यालय के गौरादेवी मुहल्ले में सोमवार सुबह खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में रिसाव होने से विस्फोट हो गया जिससे घर में आग लग गई। विस्फोट होते ही घर में मौजूद लोग तुरंत बाहर भाग गए, लेकिन घर में रखा सामान पूरी तरह जल गया। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पाने के लिए प्रयास किया।
सदर कोतवाली में गौर देवी इलाके के निवासी जितेंद्र के कच्चे मकान में सुबह जब जितेंद्र की पत्नी खाना बना रही थी उसी दौरान गैस सिलेंडर में लीक होने जाने से सिलेंडर में आग लग गई और धमाके के साथ फट गया। विस्फोट के बाद घर में गैस फैल गई और आग लग गई, जिससे बगल के घर को भी नुकसान पहुंचा। जब फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, तब तक दोनों घरों का सामान जलकर राख हो चुका था।
फायर ब्रिगेड ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन अब इन दोनों परिवारों के लिए अपने घर को फिर से ठीक करना और सामान जुटाना मुश्किल हो गया है। पुलिस ने सोशल मीडिया पर बताया कि जितेंद्र और रामबली का सामान जल गया है। थाना पुलिस अब अन्य कानूनी कार्यवाही में जुटी है।