शशि भूषण दूबे कंचनीय/रोमेश रंजन दूबे
मीरजापुर 21 अक्टूबर । जिलाधकारी प्रियंका निरंजन ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चुनार परिसर में निर्माणाधीन 50 शैया फील्ड अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को 15 दिनों के भीतर काम पूरा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने कमियों को दूर करने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जिलाधिकाारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के ओपीडी, ओटी, ड्रेसिंग रूम, दवा भंडार व लैब, कोल्ड चेन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कैंपस में साफ सफाई रखने के निर्देश प्रभारी चिकित्साधिकारी को दिया। जिलाधिकारी ने फील्ड हास्पिटल निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिशासी अभियन्तर एसके मिश्रा, अवर अभियन्ता रंजीत सिंह तथा सहायक अभियन्ता नरेंद्र मौर्या से कार्य की प्रगति की जानकारी ली। अवर अभियन्ता ने जिलाधिकारी को बताया कि 3.04 करोड़ से भूतल पर 24 तथा प्रथम तल पर 26 बेड के लिए भवन निर्माण कराया गया है। वर्तमान में टाइल्स लगाने व फिनिशिंग का कार्य अंतिम चरण में है। मौके पर शौचालय में टाइलीकरण, अंदर फाल सीलिंग का कार्य कराया जा रहा था। जिसे समय से पूरा करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिया। उन्होंने कहा कि हैंडओवर के पूर्व जिन विभागों से एनओसी लेनी है उसकी कार्यवाही भी पूरी करने के साथ समय से भवन को हैंड ओवर करें। जिलाधिकारी ने ओपीडी रजिस्टर से दवा वितरण पंजिका का मिलान किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थिति व ओपीडी रजिस्टर देखा। इसके बाद ओपीडी कक्ष में पहुंची जिलाधिकारी ने चिकित्साधिकारी डा. चंद्रशेखर से आज की ओपीडी के बारे में पूछा और रजिस्टर चेक किया। जिसमें 110 मरीजों का विवरण अंकित था। चिकित्सक द्वारा लिखी गई दवा से दवा वितरण रजिस्टर का मिलान करने पर सभी विवरण सही पाए गया। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी राजेश वर्मा व प्रभारी चिकित्साधिकारी आरके पटेल को निर्देश दिया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व तहसील परिसर की की भूमि की नाप कराकर उसे सुरक्षित करें। साथ ही पीएचसी पर जर्जर अवस्था में चिकित्साधिकारी आवास के स्थान पर नए आवास का निर्माण कराने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया।