जिला पदाधिकारी शिवहर के निर्देशानुसार आज दिनांक 21.10.2024 को श्रम संसाधन विभाग के पदाधिकारियों द्वारा तरियानी प्रखंड के नरवारा एवं कुम्हरार पंचायत में विशेष शिविर का आयोजन किया गया जिसमें श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी तरियानी एवं श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी शिवहर द्वारा कैम्प में उपस्थित लोगो को विभाग के योजनाओ के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी एवं विभिन्न योजनाओं और लेबर कार्ड के लिए लोगो से आवेदन लिए गए।पदाधिकारी द्वारा बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना, बिहार प्रवासी मजदूर दुर्घटना योजना, बिहार भवन एवं अन्य कर्मकार कल्याण बोर्ड, न्यूनतम मजदूरी अधिनियम ,बाल एवं किशोर श्रम प्रतिषेध एवं विनियमन अधिनियम आदि के बारे में जानकारी दी गई।कैम्प में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी पुरनहिया भी उपस्थित रहे साथ ही संबंधित पंचायत के माननीय मुखिया ,पंचायत सचिव एवं श्रमिक संघ के लोग उपस्थित रहे विदित हो जिला पदाधिकारी शिवहर के निदेशानुसार 16.10.2024 से जिले के पंचायतों में कैम्प लगाया जा रहा है।इससे पूर्व पिपराही प्रखंड के बेलवा और अम्बा उत्तरी पंचायत तथा शिवहर के मथुरापुर कहतरवा एवं मिर्जापुर धोबही में कैम्प का आयोजन किया जा चुका है।