मिठाई के डिब्बों में पैक करके ले जाया जा रहा था. चेकिंग करने वाली पुलिस भी चौंक गई…पूछताछ
आगरा— नोएडा यमुना एक्सप्रेस वे पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक लग्जरी कार से 12 किलो से अधिक का सोना बरामद किया है. करोड़ों का यह सोना मिठाई की डिब्बों में रखकर लग्जरी कार से ले जाया जा रहा था. मथुरा के मांट पुलिस ने इसे जब्त किया है. दो युवक भी अरेस्ट किए हैं जिनसे पूछताछ की जा रही है. जीएसटी टीम जांच कर रही है.
सोमवार रात को यमुना एक्सप्रेस वे पर मांट थाना पुलिस चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान नोएडा से आगरा की ओर जा रही एक लग्जरी को पुलिस ने रोका. यह एक लग्जरी कार थी. पुलिस ने जब कार को चेक किया तो उसमें मिठाई के डिब्बे थे. शक होने पर पुलिस ने डिब्बों को खोला तो उसमें सोने के आभूषण थे. पुलिस ने कार सवार दो युवक विवेक गुप्ता निवासी दिल्ली और बिहार के रहने वाले रमेश से इस सोने के बारे में जानकारी की तो वो कुछ बता नहीं सके.
सूचना पर मोबाइल जीएसटी की टीम मौके पर पहुंची. असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी ने बताया कि 16 मिठाई के डिब्बों के अंदर 12 किलो 300 ग्राम सोना मिला है. इनकी कीमत 10 करोड़ रुपये से अधिक है. माल से संबंधित दस्तावेज नहीं मिले हैं. पूछताछ जारी है.