जनपद पंचायत मानपुर के 17 ग्राम रोजगार सहायकों और 65 पंचायत सचिवों को दीपावली के मौके पर जिला पंचायत प्रशासन का तोहफा
मिला सम्पूर्ण सचिवीय दायित्व
मानपुर(उमरिया)-
जनपद पंचायत मानपुर की ग्राम पंचायतों के 17 ग्राम रोजगार सहायको एवं 65 पंचायत सचिवों को दीपावली के मौके पर जिला पंचायत प्रशासन ने सम्पूर्ण सचिवीय दायित्व का तोहफा दिया है। जिला पंचायत प्रशासन द्वारा जिन पंचायत सचिवों को सम्पूर्ण सचिवीय दायित्व सौंपा गया है उनमें से कई ऐसे भी पंचायत सचिव हैं जो लंबे समय से अपने कार्यकाल में वित्तीय अनियमितता, गबन,सिर्फ प्रशासनिक अधिकार,निलंबन या सेवा समाप्ति के खिलाफ सुनवाई पर प्रशासनिक कार्यवाही का सामना कर रहे थे तो कुछ ऐसे भी है जिन्हें आरोपो के बाद भी वित्तीय प्रभार (सम्पूर्ण दायित्व) सौंपा गया है। जिनमे पंचायत सचिवों में सबसे चर्चित नाम इतुआ प्रसाद यादव,लालाराम प्रजापति, राजाराम पटेल, गोले सिंह, धीरज मिश्रा,हेतराम चतुर्वेदी,सुंदरलाल जायसवाल,सरोज गुप्ता, सरमन यादव, संतोष चतुर्वेदी,राधेलाल साहू,रामलखन सिंह,राजभान मिश्रा,पुरूषोत्तम सिंह,ददुआ प्रसाद पनिका,ज्वाला प्रसाद यादव,चित्रा गुप्ता, अशोक तिवारी,अयोध्या राय,रामावतार जायसवाल (ग्राम रोजगार सहायक),बृजेश कुमार त्रिपाठी(ग्राम रोजगार सहायक), बृजनाथ गुप्ता(ग्राम रोजगार सहायक) गोपाल यादव सहित अन्य शामिल हैं।
सूत्रों ने बताया कि कई ऐसे भी पंचायत सचिव है जिन्हें दो दो या तीन तीन ग्राम पंचायतों का प्रभार दिया गया था उन्हें उन प्रभारो से मुक्त किया गया और अन्य पंचायत सचिव को दायित्व सौंपा गया है।इसके साथ ही तीन ऐसे भी ग्राम रोजगार सहायक हैं जिन्हें सचिवीय प्रभार के दौरान वित्तीय अनियमितता के गंभीर आरोपो के बाद हटाया गया था। फिलहाल दीपावली के मौके पर जिला पंचायत प्रशासन ने जिन वित्तीय अनियमितता और गबन सहित अन्य आरोपो से घिरे पंचायत सचिवों को सम्पूर्ण सचिवीय दायित्व सौंपा है उनसे ईमानदारी की उम्मीद कैसे की जा सकती है, जबकि उन पर वसूली की कार्यवाही भी लंबित है। फिलहाल मामला चाहे जो भी हो लेकिन दीपावली के मौके पर जिला पंचायत प्रशासन द्वारा जनपद पंचायत मानपुर,करकेली और पाली के पंचायत सचिवों को सौंपे गए सम्पूर्ण सचिवीय दायित्व के आदेश कई सवालों को जन्म दे रहे हैं।