हमीरपुर ब्यूरो :– जनपद की सरीला नगर पंचायत के आधा दर्जन से अधिक सभासदों ने नगर पंचायत अध्यक्ष के विरुद्ध जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया है।
गुरुवार को नगर पंचायत सरीला के सभासदों ने जिला अधिकारी हमीरपुर को शिकायती पत्र देकर बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष सरीला मनमानी वह तानाशाही पूर्वक कामकाज करते हैं।बताया नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा अपने सजातीय व चहेते लोगों को आउटसोर्सिंग से सफाई कर्मचारियों के पद पर तैनात कर लिया है ,जिसका बोर्ड में कोई प्रस्ताव नहीं रखा गया है।सभासदों ने कई गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि अध्यक्ष द्वारा सभासदों को फोन पर आए दिन धमकी एवं नगर पंचायत कार्यालय में जाने से मना किया जाता है अध्यक्ष द्वारा सभासदों को मीटिंग से अनुपस्थित दिखाया जाता है जबकि सभासद सभी बोर्ड की मीटिंग में उपस्थित रहते हैं। सभासदों ने आरोप लगाया कि नगर पंचायत अध्यक्ष बस स्टैंड की वाहन पार्किंग में मनमर्जी की वसूली करते हैं तथा वसूली गई रकम को कम दिखाकर सरकारी धन को अपने निजी खर्चे में व्यय करते हैं। सभासदों का आरोप है कि ऑडियो वायरल होने के बाद भी प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई जिससे चेयरमैन के हौसले बुलन्द है सभासदों ने बताया कि गौशाला हेतु भूसे का फर्जी बिल लगाकर भुगतान कर दिया जाता है। नगर पंचायत अध्यक्ष की मनमानी व तानाशाही रवैया की सभासदों ने शासन प्रशासन से कई बार लिखित शिकायत की हैं। जिससे शिकायतों से बौखलाए नगर पंचायत अध्यक्ष सरीला ने सभासदों को फोन के माध्यम से अभद्रता करके धमकी दी। नगर पंचायत अध्यक्ष के मनमानी व तानाशाही रवैया के चलते नगर के सभी विकास कार्य ठप्प पड़े हैं। सभासदों ने जिलाधिकारी हमीरपुर से उच्च स्तरीय तकनीकी टीम गठित कर निष्पक्ष जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग की है।