रीशू कुमार
शिकारपुर : तहसील क्षेत्र के गांव कैलावन से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है की कैलावन ग्राम पंचायत अधिकारी ने आज तक गांव कैलावन की नहीं ली है सुध गांव कैलावन में बने पंचायत घर में लटके रहते है ताले ग्राम वासियों का कहना है की ग्राम पंचायत भवन काफी समय से गांव कैलावन में बना हुआ है लेकिन ग्राम पंचायत अधिकारी आज तक उस भवन में बैठने को भी नहीं आए जिससे लोगों में भारी रोष है गांव के ही ग्रामीण धनंजय शर्मा, नोरतन, आशीष, आदि लोगों ने बताया की ग्राम पंचायत भवन सरकार द्वारा लाखों रुपए खर्च कर बनाया गया जिससे कि ग्रामीणों को जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, विधवा, व विकलांग पेंशन, परिवार रजिस्टर की नकल, या राशन कार्ड, आदि के लिए ग्रामीणों को न भटकना पड़े लेकिन यह सारे काम ग्राम पंचायत अधिकारी के द्वारा ही होते है जिसमें उनकी अनुपस्थिति यह दर्शाती है की या तो उनके ऊपर किसी बड़े अधिकारी का संरक्षण प्राप्त है शिकारपुर एडीओ पंचायत शेरपाल सिंह, से वार्ता करने पर ज्ञात हुआ कि रोस्टर के हिसाब से ग्राम पंचायत अधिकारी को बुधवार के दिन कैलावन में बैठना होता है कई ग्रामीणों ने बताया की उनके परिवार में मृत्यु हो चुकी है लेकिन अभी तक उनके पास मृत्यु प्रमाण पत्र, नही है विधवा माता, बहनों के पास उनकी पेंशन नहीं आती है जिससे ग्रामीणों में भारी रोष पैदा हो गया है जब इस सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकारी से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया की यह मामला मेरे संज्ञान में ग्रामीणों के द्वारा आया है यदि ग्राम पंचायत अधिकारी अनुपस्थित रहते हैं तो उनके खिलाफ विभागीय जांच कर कठोर कार्रवाई की जाएगी जब इस सम्बन्ध में गांव कैलावन के ग्राम प्रधान से जानकारी करनी चाही तो ग्राम प्रधान ने फोन उठाना उचित नहीं समझा अब देखना यह होगा कि आला अधिकारी गांव कैलावन के ग्राम पंचायत अधिकारी के खिलाफ क्या कार्यवाही करते हैं या नहीं ।