रीशू कुमार
शिकारपुर : नगर में विभिन्न स्थानों पर स्थित बाजारों में दिवाली की खरीदारी को लेकर लोगों का आवागमन शुरू हो गया है लोगों ने बाजार में पहुंच कर लक्ष्मी गणेश की मूर्तियां और कपड़ों, व परचूने सामान की खरीदारी की है दिवाली की खरीदारी को लेकर बाजार में चहल-पहल बढ़ गई है रेडीमेड कपड़ों की दुकानों से लेकर पूजा की दुकानों तक लोगों की भीड़ है वीरवार की सुबह से ही खुर्जा अड्डा, बड़ा बाजार, छोटा बाजार, बर्फ चौराहा, सर्राफा बाजार, इमली बाजार, सहित विभिन्न स्थानों पर स्थित बाजारों में लोग खरीदारी करने के लिए पहुंचे खुर्जा अड्डे के स्थित एक पूजा की दुकान पर लक्ष्मी गणेश की मूर्ति की खरीदारी करने पहुंची रचना शर्मा, ने बताया कि दीपावली के दिन लक्ष्मी गणेश की पूजा की जाती है वही दीपावली के लिए वस्त्र खरीदने कपड़ों की दुकान पर पहुंचे युवा समाजसेवी योगेश शर्मा, और प्रदीप कुमार गौतम, मयंक गुप्ता, ने बताया कि वह प्रत्येक दिवाली पर नए कपड़े खरीदते है पीतल के गणेश और लक्ष्मी की भी मांग: दिवाली पर लक्ष्मी गणेश के पूजन के लिए मिट्टी की मूर्ति अधिकांश लोग खरीद रहे है लोग पीतल की मूर्ति की मांग भी कर रहे है ।