घरौनी से भूखण्ड भी है प्रमाणित।
ब्यूरो बांदा
बांदा- विकासखंड तिंदवारी के अंतर्गत ग्राम पंचायत तेरहीमाफी के रहने वाले वृद्ध दंपति सुरेश पुत्र जगन ने जिलाधिकारी बांदा को शिकायती पत्र देते हुए गुहार लगाई है कि ग्राम की आबादी क्षेत्र में विगत 50 वर्षों से रह रहे भूखंड में पुनः मकान का निर्माण करने में गांव के ही दबंग राजेंद्र राजू,रमाकांत,शिवाकांत, राम असरे,राजीव गुंडे किस्म के लोगों के द्वारा निर्माण करने से रोका जा रहा है सभी दबंग लोग लामबद्ध होकर लाठी डंडों से लैस आकर हम वृद्ध दंपति का उत्पीड़न कर रहे है। जिस भूखंड में निर्माण कराया जा रहा है उसे भूखंड का सत्यापन उत्तर प्रदेश सरकार की योजना अंतर्गत प्रदत्त की गई घरौनी से भी प्रमाणित किया जा सकता है लेकिन दबंगों की दबंगई के चलते वृद्ध दांपत्य को निर्माण करने पर अनावश्यक धमकियां दी जा रही है जिसके चलते वृद्ध दंपति ने जिलाधिकारी बांदा से न्याय की गुहार लगाई है।