बांदा ब्यूरो
बांदा-दिनांक 25 अक्टूबर 202 जिलाधिकारी नगेंद्र प्रताप ने कलेक्ट्रेट से वायु प्रदूषण को रोकने के लिए फसलों के अवशेष खेतों में नही जलाने हेतु जागरूकता वाहन को हरी झंडी देकर रवाना कियाl, उन्होंने किसानों से कहा है कि खेती-किसानी से बचे हुए अवशेषों को वह अपने खेतों में नहीं जलाएं, जिससे कि प्रदूषण फैलता है इस हेतु जागरूकता वाहन भी जनपद में संचालित किया जा रहा हैl
उन्होंने अपील करते हुए जनपद के सभी किसानों को जागरुक करते हुए बताया है कि फसलों के अवशेषों को अपने खेतों में नहीं जलाएंl
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, उपनिदेशक कृषि विजय कुमार सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहेl
संवैधानिक नियमों के अनुकूल भारतीय न्याय संगीता में इसको लेकर दाडिक प्रावधान दिए गए हैं जिसमें रु2500 से लेकर ₹15000 तक के जुर्माना का भी प्रावधान रखा गया है