कस्बे के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम की शुरुआत की वही प्रतियोगिता में विजय हुए छात्राओं को पुरुस्कार वितरण किये गए.
हमीरपुर ब्यूरो :–
कुरारा कस्बे के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में शुक्रवार को खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ,जिसके मुख्य अतिथि जिलाधिकारी रहे। जिलाधिकारी घनश्याम मीणा ने कार्यक्रम का उद्घाटन हरी झंडी दिखाकर किया। जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं को अपने उद्बोधन में कहा कि खेल और जीवन एक दूसरे के पर्याय हैं और जीत जाने पर हम सुखद अनुभव करते हैं जबकि हार जाने पर अगले प्रयास के लिए तैयार होते हैं। साथ ही उन्होंने तेज धावक उसैन बोल्ट का उदाहरण देते हुए समय प्रबंधन खेल और उसके महत्व पर प्रकाश डाला।मुख्य विकास अधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि यदि जीवन में नियम संयम आचरण और अनुशासन को जीवन में उतारना है तो खेल को जीवन का अंग बनाइये। प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर पिंकी (कुरारा), द्वितीय स्थान पर मानसी सुमेरपुर, तृतीय स्थान पर अनामिका गोहाण्ड से विजय हुई, कबड्डी प्रतियोगिता में कुरारा विजेता और राठ उपविजेता रही, इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह द्वारा जीते हुए छात्राओं को पुरुस्कार वितरण करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, प्रतियोगिता में नगर पंचायत अध्यक्ष आशा रानी कबीर, खंड शिक्षा अधिकारी सुशील कमल, अमानत सिंह, रविंद्र सिंह, कालका शुक्ला, अखिलेश शुक्ला, अरुण भदौरिया, रमाकांत पांडे, अभिषेक त्रिपाठी, पुष्पेंद्र धुरिया, सुनील पाल, धीरेंद्र सिंह, रंजीत, उमेश कुमार, विजय आदि मौजूद रहे.