ब्यूरो चीफ महोबा
महोबा पुलिस की पहल ‘ऑपरेशन मुस्कान’ का दिख रहा असर अभियान के तहत आज दिनांक 25.10.2024 को थाना खरेला की पुलिस टीम ने अपनी कर्तव्यपरायणता का परिचय देते हुए 06 माह से गुमशुदा बच्चे को परिजनों से मिलाने में सफलता हासिल कर अपने मानवीय कार्यों का परिचय दिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी चरखारी के निकट पर्यवेक्षण में थाना खऱेला पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0स0 41/2024 धारा 363 भादवि से सम्बन्धित गुमशुदा बालक शैलेन्द्र सिंह उर्फ शैलू उर्फ बिट्टू पुत्र स्व0 बालेन्द्र सिंह उम्र 12 वर्ष निवासी ग्राम पहरेथा थाना खरेला जनपद महोबा की बरामदगी/खोजबीन किये जाने हेतु गठित टीमों द्वारा निरन्तर सार्थक प्रयास किये जा रहे थे।
इसी क्रम में उक्त गुमशुदगी पर कार्यवाही करते हुये थाना खरेला पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयासों, ऑपेरशन त्रिनेत्र के तहत स्थापित सीसीटीवी कैमरों व आम जनमानस की मदद व विभिन्न जनपदों के बाल गृह व अनाथालय में खोजबीन करते हुये गुमशुदा बालक को दिनांक 24.10.2024 को सकुशल बरामद कर परिजनों को सूचित करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए बालक शैलेन्द्र सिंह उपरोक्त को बाल कल्याण समिति महोबा के समक्ष प्रस्तुत करने के उपरान्त परिजनो को सपुर्द किया गया। गुमशुदा बालक को पाकर समस्त परिजन/ ग्रामवासियों द्वारा पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की गयी ।
गुमशुदा बालक-
शैलेन्द्र सिंह उर्फ शैलू उर्फ बिट्टू पुत्र स्व0 बालेन्द्र सिंह उम्र 12 वर्ष निवासी ग्राम पहरेथा थाना खरेला जनपद महोबा
बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1.उ0नि0 सुरेश कुमार यादव
2.हे0कां0 दशरथ सिंह