ब्यूरो चित्रकूट
पहाड़ी ( चित्रकूट) दलित छात्रों से शिक्षक ने किया गाली गलौज ग्रामीणों ने जताया आक्रोश खंड शिक्षा अधिकारी ने जांच कर कार्रवाई का दिया आश्वासन
जानकारी के अनुसार विकास खंड पहाड़ी अन्तर्गत ग्राम पंचायत गडौली स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर अनुराग राजगुरु की तैनाती है वहीं प्रधानाध्यापक पद पर छेदीलाल की तैनाती है प्रधानाध्यापक छेदीलाल ने बताया कि हमारे यहां कुल 140छात्र पंजीकृत हैं जिनके पढ़ाने हेतु दो अनुदेशक सहित कुल चार अध्यापकों की तैनाती है यहां तैनात सहायक अध्यापक अनुराग राजगुरु शिक्षण कार्य में बिल्कुल रुचि नहीं रखते कक्षा में बैठकर मोबाइल चलाते रहते हैं प्रधानाध्यापक द्वारा शिक्षण कार्य हेतु कहे जाने पर सहायक अध्यापक अनुराग राजगुरु द्वारा पूर्व में प्रधानाध्यापक छेदीलाल के साथ गाली-गलौच व अभद्र व्यवहार कर चुके हैं प्रधानाध्यापक द्वारा शिकायत करने के बावजूद सहायक अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई न होने से मनोबल बढ़ गया कल दिनांक 25/10/2024को छात्र संदीप कक्षा सातवीं अनुराग कक्षा आठ ने बताया कि सहायक अध्यापक कक्षा में पढ़ाने के बजाय मोबाइल चला रहे थे जब हम लोगों ने पढ़ाने के लिए कहा तो बुरी बुरी गालियां देने लगे तब हम लोगों ने सहायक अध्यापक की शिकायत प्रधानाध्यापक से की व घर में परिजनों को बताया शिक्षक द्वारा छात्रों के साथ गाली-गलौच की सूचना पर गांव के करीब आधा सैकड़ा अभिभावक आज सुबह विद्यालय पहुंचकर हंगामा करने लगे प्रधानाध्यापक छेदीलाल ने ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए तत्काल प्रकरण से खंड शिक्षा अधिकारी पहाड़ी राजेश गुप्ता को अवगत कराया खंड शिक्षा अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंच ग्रामीणों को समझाया व बच्चों से बातचीत कर प्रकरण की जानकारी ली घटना सही पाए जाने पर सहायक अध्यापक अनुराग राजगुरु के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया तब कहीं जाकर पढन पाठन का कार्य सुचारू रूप से चालू हो सका वहीं शिक्षक अनुराग राजगुरु से बात की गई तो उन्होंने बच्चों को गाली गलौज करने से इंकार किया वहीं ग्रामीण राजधर यादव बनवारी वर्मा बच्चा यादव शत्रुघन यादव सोहन यादव कल्लू वर्मा शिवभवन वर्मा द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी पहाड़ी से शिक्षक के स्थानांतरण की मांग की गई।