ब्यूरो चित्रकूट
चित्रकूट।। जनपद चित्रकूट में खाद्य सुरक्षा टीम की सक्रियता से दुकान व होटलों में मचा हड़कंप आपको बताते चले कि आयुक्त , खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ०प्र० लखनऊ एवं जिलाधिकारी चित्रकूट के आदेश के अनुपालन में सहायक आयुक्त (खाद्य) ।। सुश्री प्रियंका सिंह के निर्देश पर आज दिनांक 28.10.2024 व 29.10.2024 को कर्वी तहसील क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा कुल 03 नमूने जाँच हेतु संग्रहित किये तथा काजल स्वीट्स कर्वी से 50 किग्रा0 बूंदी का लड्डू अनुमानित मूल्य रू0 15000/- 20 किग्रा० खोया अनुमानित मूल्य रू0 5000/-, 04 किग्रा० मिठाई अनुमानित मूल्य रू0 1300/- एवं 06 किग्रा० खाद्य तेल अनुमानित मूल्य रू० 1200/- अस्वास्थ्यकर अवस्था में पाये जाने पर मौके पर ही नष्ट कराया गया। संग्रहित किये गये नमूनों का विवरण निम्न है-
1. रत्नावली मार्ग कर्वी, चित्रकूट स्थित हरिश्चन्द्र किराना स्टोर से खाद्य पदार्थ सूजी का 01 नमूना संग्रहीत किया गया।
2. जलेबी वाली गली सीतापुर कर्वी, चित्रकूट स्थित राकेश स्वीट्स से खाद्य पदार्थ पेडा का 01 नमूना संग्रहीत किया गया।
3. रामघाट कर्वी, चित्रकूट स्थित मंगलम् बेकरी से खाद्य पदार्थ मुगदल मिठाई का 01 नमूना संग्रहीत किया गया।
सहायक आयुक्त (खाद्य) ।। सुश्री प्रियंका सिंह द्वारा अवगत कराया गया है कि उक्त संग्रहित किये गये सभी नमूनों को जाँच हेतु खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजा गया, जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
इसी कम में जनपद के होटल / रेस्टोरेण्ट बिन्दीराम, जी होटल इत्यादि का निरीक्षण किया गया व मौके पर पायी गयी कमियों को सही करने हेतु नोटिस दी जा रही है। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार, विनय कुमार, प्रमोद कुमार सोनकर उपस्थित रहे