ब्यूरो चित्रकूट
चित्रकूट। भगवान श्री राम तपोस्थली को दीपावली के पावन पर्व पर दुल्हन की तरह सजाया गया है और हो रहे संस्कृतिक कार्यक्रमों लोगों का मनमोह रहें आपको बताते चले कि मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री चित्रकूट तीर्थ विकास परिषद/जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी एन के निर्देश पर श्री चित्रकूट तीर्थ विकास परिषद द्वारा भगवान श्री राम की तपोस्थली चित्रकूट में दीपावली अमावस्या मेला के शुभ अवसर पर संस्कृति विभाग से पंजीकृत दलों द्वारा बुंदेलखंड विद्या के अंतर्गत संपूर्ण मेला क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न विधाओं पर धोबिया नृत्य, जेहर चरकुला, राई नृत्य, भजन कीर्तन, उसरी फाग, बुंदेली आल्हा, दिवारी नृत्य, भजन आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर मनमोहक प्रस्तुति की जा रही है। तथा संपूर्ण मेला क्षेत्र का भव्य एवं दिव्य सजावट भी कराई गई है।