ब्यूरो चीफ महोबा दिनांक 02.11.2024 को पुलिस अधीक्षक महोबा, पलाश बंसल द्वारा स्वामी गोवर्धन नाथ जी मेला चरखारी के दृष्टिगत जनपदीय पुलिस/राजस्व अधिकारियों के साथ मेला स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया गया एवं व्यापक पुलिस प्रबन्ध करते हुये यातायात/सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में सम्बन्धित को दिये गये आवश्यक निर्देश।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा मेला प्रबंधन समिति से समुचित सुरक्षा व्यवस्था को लेकर वार्ता की गयी तथा उनके द्वारा की गयी तैयारियों की समीक्षा भी की, साथ ही निर्देश दिया कि दो दुकानों के बीच के मार्गों को चौड़ा रखा जाए जिससे लोगों को दूर-दूर चलने में परेशानी ना हो और ट्रैफिक जाम की स्थिति भी ना हो।
पुलिस अधीक्षक महोबा ने कहा कि मेला स्थल के अंदर वाहनों का प्रवेश बिल्कुल वर्जित रखा जाए, आयोजन समिति को पूर्ण आश्वस्त किया कि पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी और समिति को मेला आयोजन करने में पूरी मदद पुलिस करेगी।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी चरखारी रविकान्त गौड़, नायब तहसीलदार मेहकांत मिश्रा, चेयरमैन श्री पप्पू कुशवाहा, पीआरओ पुलिस अधीक्षक अरविन्द सिंह गौर, थानाध्यक्ष चरखारी गणेश गुप्ता व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।