जिलाधिकारी महोबा ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
ब्यूरो चीफ महोबा चरखारी महोबा 1 नवम्बर।
141वें मेला सहस्त्र श्री गोर्धन्नाथ जी महाराज के धार्मिक एवं ऐतिहासिक मेला का शुभारम्भ आज यानी 2 नम्बर को होगा यह मेला पूरे एक माह यानी 2 दिसम्बर तक चलेगा । मेला के शुभारम्भ के एक दिन पूर्व जिलाधिकारी महोबा मृदुल चौधरी एवं नमामि गंगे एडीएम मोइनुल इस्लाम ने मेला प्रांगण का निरीक्षण किया और पालिका प्रशासन को मन्दिर के चारो ओर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी करने के दिशा निर्देश दिए हैं और पूरे मेले साफ सफाई दुरुस्त रखने के निर्देश भी दिए है
आपको बताते चले कि मेला में दुकानों के आंवटन व दुकानों के सजने का सिलसिला शुरू हो गया है साथ ही मनोरंजन के साधनों में शुमार तरह तरह के झूले व खेल तामाशों का जमावड़ा भी मेला मैदान में लगने लगा है साथ ही हर साल सबसे पहले लगने वाली सईद टी केंटीन का शुभारम्भ भी पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रामपाल उर्फ पप्पू कुशवाहा तथा नगर उद्योग व्यापार मण्डल अध्यक्ष आनन्द स्वरूप दमेले द्वारा फीता काट कर किया गया।
रियायतकाल में वर्ष 1883 से प्रारम्भ हुए धार्मिक मेला के आयोजन का इस वर्ष 141 वां वर्ष है राजतन्त्र समाप्त होने के बाद वर्तमान में इस ऐतिहासिक एवं धार्मिक मेला का आयोजन नगर पालिका परिषद द्वारा कराया जाता है जिसकी सभी तैयारियां नगर पालिका परिषद द्वारा पूर्ण कर ली गयी हैं तथा मेले में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार हो चुकी है। एक माह तक चलने वाले मेला का शुभारम्भ कार्तिक माह के परमा से होता है जो इस वर्ष 2 नवम्बर को होगी। 2 नवम्बर से प्रारम्भ होने वाले मेला की शुरूआत भगवान श्री गोवर्धन्नाथ जू की सदर मंदिर से सवारी का प्रस्तान मेला मंदिर के लिए होता है और मेला मंदिर में स्थापना के उपरान्त मेला की विधिवत शुरूआत पूजन के उपरान्त होगा। हालांकि एक माह तक चलने वाले मेला का प्रमुख पर्व एकादशी होती है जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु भगवान के पूजन व परिक्रमा के लिए मेला पहुंचते हैं। मेला स्थानीय एवं बाहर से आने वाली दुकानों के लिए भूमि आवंटन प्रक्रिया भी प्रारम्भ हो चुकी है और आंशिक रूप से मेला प्रारम्भ हो चुका है। इस मौके पर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रामपाल उर्फ पप्पू कुशवाहा, लेखा लिपिक अय्यूब खान,संजीत कुमार सौरभ सक्सेना ,SO गणेश गुप्ता,चौकी प्रभारी सनय कुमार सहित तमाम लोग है मौजूद।। चरखारी से विवेक मिश्रा ब्लॉक रिपोर्टर की खास रिपोर्ट