ब्यूरो चित्रकूट
जनपद चित्रकूट के पहाड़ी ब्लॉक अंतर्गत नांदी ग्राम पंचायत में विगत कई वर्षों से हो रहे दंगल का आयोजन दिनांक 02 नवंबर 2024 दिन शनिवार को चित्रकूट भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी की अध्यक्षता में शुभारंभ किया गया। आपको बताते चले कि नांदी ग्राम पंचायत में श्री बजरंग कमेटी नांदी के द्वारा इनामी दंगल की परंपरा वर्षों पुरानी है। नांदी श्री हनुमानजी आश्रम के प्रांगण में हर वर्ष दीपावली पर्व के दुसरे दिन दिन यानी भैयादूज के दिन से अंतरराज्यीय इनामी दंगल की परंपरा गांव के सम्मानित बन्धुओं के सहयोग से प्रतिवर्ष हर्षोल्लास के साथ लगाया जाता है। और अपने – अपने दांव पेंच दिखाने वाले पहलवानों का उत्साहवर्धन किया जाता है। भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह भगवान श्री राम की तपोस्थली है और ऐसे दंगलों का आयोजन जनपद के हर गांव – गांव होने चाहिए। क्यों कि यह हिंदूस्तान है, और हिन्दूस्तान के युवा शक्ति ही देश के भविष्य हैं। ऐसे आयोजनों से युवाओं को अपनी पुरानी पराम्पराओं की जानकारी के साथ – साथ युवाओं का उत्साहवर्धन होता है। वहीं कमेटी अध्यक्ष व पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष हाइकोर्ट (प्रयागराज)इंद्र कुमार चतुर्वेदी द्वारा बताया गया कि यहां के दंगल में उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान, पंजाब व हरियाणा सहित अन्य प्रांतों से पहलवानों की उपस्थिति रहती है। इस मौके पर जगदीश गौतम, भाजपा, देशराज यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख, ओमप्रकाश त्रिपाठी सोसायटी अध्यक्ष पहाड़ी, गणेश मिश्रा, पंकज शुक्ला सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।