साल का सबसे बड़ा फेस्टिवल सीजन 29 अक्टूबर को दीपोत्सव के रूप में शुरू हुआ. धनतेरस से शुरू हुए इस दीपोत्सव के पहले चार दिन में ही आगरा में 1600 करोड़ का कारोबार हुआ है. यह व्यापारियों के लिए अति उत्साह का पर्व रहा है. बर्तन, साज सामिग्री, उपहार सहित आटो सेक्टर, ज्वैलरी कारोबार और कपड़ा बाजार में भी रिकॉर्ड बिक्री हुई है.
वाहनों के बाजार में सबसे ज्यादा चमक
आगरा में सबसे ज्यादा चमक आटो सेक्टर में रही. चार पहिया से लेकर दोपहिया वाहनों की जबर्दस्त बिकी हुई है. करीब दो हजार से अधिक वाहन बिके हैं. एक अरसे बाद कपंनियेां को दीवाली पर अच्छी बिक्री मिली. स्टॉक खत्म होने की सिथति रही.
ज्वैलरी बाजार भी चमका
सोना और चांदी के दामों में भले ही बढ़ोतरी हुई हो और यह रिकॉर्ड दामों तक पहुंच गए हों लेकिन त्योहारी सीजन में जमकर सोने चांदी के आभूषण खरीदे गए हैं.
बर्तनों की जमकर बिक्री
धनतेरस पर सबसे अधिक बर्तनों की बिक्री हुई है. लोगों ने खूब बर्तन खरीदे हैं. इसके अलावा कारखानों व फैक्ट्रियों में कर्मचारियों को उपहार देने के लिए भी बर्तनों की खूब खरीददारी की गई है.
इलैक्ट्रॉनिक मार्केट में सबसे अधिक एलईडी बिक्री
हर सेक्टर की तरह इलैक्ट्रॉनिक मार्केट में भी बंपर बिक्री हुई है. सभी तरह के इलैक्ट्रॉनिक उपकरणों की जबर्दस्त सेल हुई है. सबसे अधिक एलईडी स्मार्ट टीवी की खरीदारी की गई है. इसके अलावा रेफ्रीजरेटर, वाशिंग मशीन के अलावा माइक्रोवेव और साउंड सिस्टम भी खूब खरीदे गए हैं.
मिठाइयों की सेल बाकी
दीपोत्सव की शुरुआत के साथ ही मिठाइयों की बिक्री शुरू हो गई. सबसे अधिक व्यापार मिठाइयों का हुआ है. दीपावली पर सभी जगह उपहार में मिठाइयां भी दी जाती हैं. ऐसे में धनतेरस से लेकर दीपावली तक जमकर मिठाइयां बिकी हैं. कई जगह तो स्टॉक ही खत्म् हो गए. वहीं अभी भाईदूज पर भी रिकॉर्ड मिठाइयों की बिक्री होने के आसार हैं.
कपड़ा बाजार
आगरा के कपड़ा बाजार में भी जमकर दीपोत्सव में रौनक बिखरी है. साड़ियों से लेकर ट्रेडिशनल कपड़ों की खरीदारी हुई है. युवतियों ने जहां साड़ियों के अलावा लहंगा को सबसे अधिक पसंद किए तो वहीं युवकों ने भी कुर्ता पाजामा और शेरवानी की खरीदारी की.