ब्यूरो एन के मिश्र
बांदा- विगत दिवस में निवासी खाईपर शहर बांदा की लल्ली पत्नी स्व0 रामरूप ने नगर कोतवाली बांदा थाने में लिखित तहरीर देकर अपनी सच्चाई बयान की, और न्याय की मांग की। मुझ पीड़िता का मकान गुण्डई के बल पर गिरा दिया गया है। पीड़ित वृद्ध गरीब, विधवा असहाय महिला है,अपनी एक मात्र विवाहित पुत्री के साथ रहती है,लगभग 20 वर्ष पूर्व मेरे पति ने स्व0 जगदीश अग्रवाल निवासी पीली कोठी शहर बाँदा से नवाब टैंक के पास
मौजा-लड़ाकापुरवा, तहसील-बाँदा के गाटा सं0-3100 का जुज भाग रकबा दो विस्वा जमीन खरीदी थी। जिसमें मेरे पति ने तीन कमरे पक्के बनवाये व गेट लगवा दिया था इसी गाटा सं0-3100 में कुछ अन्य लोगों ने भी खरीदा था सभी लोगों ने अपने-अपने खरीदे भू-भाग पर अपने अपने मकान भी बनवा लिये है।
सिद्धार्थ अग्रवाल पुत्र स्व0 जगदीश अग्रवाल निवासी-पीली कोठी शहर बांदा द्वारा न्यायालय सिटी मजिस्ट्रेट, बाँदा के न्यायालय में धारा-145 जादता फौजदारी का मुकदमा
दायर किया था,पुलिस आख्या में मुझ पीड़िता सहित खरीदे गये सभी लोगों का मौके में कब्जा होने के कारण सभी लोगों के पक्ष में आदेश हो गया था।
नगर मजिस्ट्रेट के निर्णय व फैसले के बाद सिद्धार्थ अग्रवाल व नितेश अग्रवाल, राजू, मंगल, दीपू एवं तीन चार अज्ञात व्यक्तियों ने दिनांक 19.10.2024 की रात्रि में मुझ पीड़िता के घर का ताला तोड़कर गैस सिलेन्डर खाने पीने के बतर्न, सौर ऊर्जा की बैटरी, टीन शेड आदि समान की चोरी कर ली गई, जिसके बावत पुलिस अधीक्षक, बांदा थाना कोतवाली प्रभारी,बाँदा,मुख्यमंत्री को डॉक द्वारा प्रार्थना पत्र दिया था,जिसमें कोई कार्यवाही नही हुयी,
इन अपराधियों का हौसला और बढ़ा, आज दिनांक 30 अक्टूबर में दोपहर को उपरोक्त व्यक्ति जे०सी०बी० मशीन लेकर घर पर आये और घर के अन्दर घुस आये, घर के अन्दर
मेरी विवाहित पुत्री प्रीती थी, जिसे गाली- गलौज कर मारने पीटने लगे तथा जान से मारने की धमकी देने लगे मेरी पुत्री जान बचाकर घर से बाहर आयी और 112 नम्बर पर पुलस को सूचना दी, मेरी पुत्री के घर से बाहर आने पर उपरोक्त ने मशीन द्वारा घर गिराना शुरू कर दिया, 112 नम्बर की पुलिस आने पर भी घर मशीन द्वारा गिराते रहे, 112 नम्बर की पुलिस मेरी पुत्री को चौकी ले आये घर
गिराने का वीडियो भी है, सिद्धार्थ व नितेश अग्रवाल प्रभावशाली एवं अरबपति है,अपने प्रभाव के कारण कोई प्राथमिकी दर्ज नही होने देते।
अतः उपरोक्त गुण्डो के खिलाफ दिनांक 19.10.2024 की घटना व आज की घटना 01.11.2024 को गम्भीरता से लेते हुये प्राथमिकी दर्ज कर दण्डनात्मक कानूनी कार्यवाही कर न्याय दिलाने की मांग की है।