हमीरपुर ब्यूरो :–
राठ कस्बा क्षेत्र में चोरियों की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, जिससे व्यापारियों में दहशत का माहौल बन गया है। पिछले एक महीने में लगभग एक दर्जन से अधिक चोरियां हो चुकी हैं, लेकिन कोतवाली पुलिस अब तक किसी भी चोरी का खुलासा करने में विफल रही है। राठ कोतवाली पुलिस चोरियों पर अंकुश लगाने में भी नाकाम साबित हो रही है।
हाल ही में, रात के अंधेरे में अज्ञात चोरों ने लोहे की सब्बल और अन्य औजारों के साथ मिलकर दो किराना दुकानों को निशाना बनाया। चोरों ने दुकान की शटर उखाड़कर लाखों रुपये के सामान और हजारों रुपये की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। जब आज सुबह दोनों किराना व्यापारी अपनी दुकानों पर पहुंचे, तो उन्होंने उखड़ी हुई शटर और बिखरे हुए सामान को देखकर हैरान रह गए।
राठ कस्बे के निवासी दीपक गुप्ता, जो जलालपुर रोड पर स्थित मार्कण्डेश्वर गार्डन में किराने की दुकान चलाते हैं, ने कोतवाली में घटना की लिखित तहरीर दी। उन्होंने बताया कि रात में अज्ञात चोरों ने उनकी दुकान की शटर उखाड़कर गोलक में रखी 65 हजार रुपये की नगदी और करीब 1 लाख रुपये का काजू, बादाम, गुटखा, सिगरेट आदि चोरी कर लिया।
वहीं, पठानपुरा इलाके के निवासी ओम प्रकाश गुप्ता ने भी अपनी दुकान में हुई चोरी की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि चोरों ने उनकी दुकान की शटर उखाड़कर 60 हजार रुपये के सामान और 2000 रुपये की नगदी चुरा ली।
कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर ने आश्वासन दिया कि चोरी की घटना की जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, व्यापारियों का विश्वास पुलिस पर से उठता जा रहा है, और वे सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।