हमीरपुर ब्यूरो :–
जनपद में यह पहला अवसर है जब किसी प्रधान ने व्यक्तिगत रूप से मनरेगा के श्रमिकों को पुरस्कृत किया होगा। प्रशंसनीय है कि मौदहा क्षेत्र के पहरेता गांव की महिला प्रधान प्रियंका और उस के पति प्रतिनिधि कामता प्रसाद जिन्होंने आज एक विशाल कार्यक्रम के माध्यम से मनरेगा में सबसे अधिक बढ़-चढ़कर काम करने वाले मजदूर राम प्रसाद को साइकिल पुरस्कार में दी। अन्य मजदूरों को अन्य विभिन्न प्रकार के पुरस्कार दिए गए तो वहीं सभी को डायरी कैलेंडर व मिष्ठान के डब्बे दिए गए।
गांव स्तर पर किए गए इस बड़े आयोजन के मुख्य अतिथि निकट के टोला निवासी मास्टर रामनारायण यादव थे।एकत्र मजदूर व ग्रामीणों की मिली जुली इस बैठक में इस बात के लिए सभी ने संकल्प लिया कि उनका गांव गरीबी मुक्त होगा। इसके लिए वह मिलजुल कर प्रयास करेंगे।
वहीं मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, मनरेगा के श्रमिकों का पंजीकरण श्रम विभाग से करने के साथ अन्य हितकारी योजनाओं की चर्चाएं हुईकार्यक्रम के अध्यक्षता गांव प्रधान ने की तथा संचालन प्रधान प्रतिनिधि कमता के पी ने किया।
इस कार्यक्रम में श्री कृष्णा,रामसनेही, विश्राम, महेश, हीरालाल,अर्जुन राम नरेश को स्टील की बड़ी टंकी वह अन्य को सौ को तिफन तथा अन्य पुरस्कार दिए गए।इस मौके पर सचिव ब्रजेश कुमार, रोजगार सेवक राजकिशोर, राधेश्याम, रंधावा आदि मौजूद रहे।