ब्यूरो चित्रकूट
चित्रकूट । पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी नगर राज कमल के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी उपेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी सीतापुर एवं उनकी टीम द्वारा 24 घंटे के अन्दर चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुये 02 चोर को चोरी की 08 अदद मोबाइल व 04 हजार रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि दिनाँक 02.11.2024 को वादी गनेश निषाद पुत्र भोला प्रसाद निषाद निवासी नावघाट घुस मैदान थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट ने सूचना दी थी कि दिनांक 30.10.2024 को वाहन संख्या UP 96 T 1548 चार पहिया गाड़ी से सिलेन्डर वितरण करने हेतु निर्मोही अखाड़ा सीतापुर आया था गाड़ी के अन्दर छोटा बैंग काले रंग में बिक्री का रूपये सीट पर ऱखा था जिसको समय लगभग 11.45 बजे अज्ञात चोरो द्वारा मेरा पैसो वाला बैग चोरी कर लिया गया था। सूचना के आधार पर थाना कोतवाली कर्वी में मु0अ0सं0 681/2024 धारा 303(3) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा घटना का संज्ञान लेकर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी उपेन्द्र प्रताप सिंह/चौकी प्रभारी सीतापुर उ0नि0 अनिल कुमार गुप्ता को चोरी की घटना के अनावरण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे। चौकी प्रभारी सीतापुर उ0नि0 अनिल कुमार गुप्ता द्वारा अथक प्रयास करते हुये मुकदमा उपरोक्त के माल मुल्जिमान की पतारसी सुरागरसी व मुखविर की सूचना पर आज दिनाँक 03.11.2024 को समय 13.10 बजे रामघाट पुलिया के नीचे शमशान घाट पर दोनो व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। पकड़े हुए व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया तो अभियुक्त (1). सूर्यप्रकाश पुत्र रमेश नायडू निवासी वाकीपाड़ा थाना नवापुर जिला नन्दुरवार महाराष्ट्र बताया,जिसकी जामा तलाशी ली गयी तो 04 अदद मोबाइल फोन 1. कीपैड जीओ रंग काला जिसके ऊपर JIO व पीछे LYF लिखा हुआ है। 2. नोकिया मोबाइल स्क्रीन टच रंग स्लेटी आगे पीछे नोकिया लिखा हुआ तथा त्रिशूल बना हुआ 3. टेक्नो स्पार्क टच स्क्रीन रंग नीला IMEI 339966603642140 व 359966603642157 है। 4.मोबाइल स्क्रीन टच रंग ग्रे कलर नार्जों डिजाइन इड्बी रियलमी IMEI 862875056807516 व 862875056807508 व 2100/-रूपये बरामद हुआ अभियुक्त (2). दनुस उर्फ धनुष पुत्र चन्दल नायडू निवासी वाकीपाड़ा थाना नवापुर जिला नन्दुरवार महाराष्ट्र बताया जिसकी जामा तलाशी ली गयी तो जेब से 1900 रूपये व 4 अदद मोबाइल 1.कीपैड रंग सिल्वर इनटेक्स आगे पीछे लिखा हुआ 2. मोबाइल स्क्रीन टच रंग हल्का नीला व हरा जिसके पीछे टेक्नो स्पार्क 3. मोबाइल कीपैड बटन वाला रंग काला जिसके आगे व पीछे ACE लिखा हुआ 4. मोबाइल कीपैड बटन वाला रंग काला जिसके ऊपर अग्रेजी में ITEL लिखा है। बरामद हुआ । बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोतरी की गयी। पूछंताछ में दोनों अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हमलोग प्रत्येक दीपावली में भीड़ भाड़ का फायदा उठाकर चोरी करते थे।